बलिया: आज़मगढ़ की घटना को लेकर जमुना राम स्कूल में शिक्षकों और छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया

Ballia News: आज़मगढ़ के चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल में पढ़ने वाली 11वीं की छात्रा ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. इस घटना को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में गुस्से का माहौल है.

Ballia News: आज़मगढ़ के चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल में पढ़ने वाली 11वीं की छात्रा ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. इस घटना को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में गुस्से का माहौल है. छात्रा के परिजनों ने प्रिंसिपल और क्लास टीचर पर छात्रा को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

उत्तर प्रदेश प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बलिया इकाई के तत्वाधान में चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल, आज़मगढ़ की दुखद घटना को संज्ञान में लेते हुए, जमुना राम मेमोरियल स्कूल, चितबड़ागांव के शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने संगठन की एकता का परिचय देने के लिए आज स्कूल बंद कर दिया। उक्त घटना, जिसमें शिक्षक एवं प्राचार्य को बिना जांच के गिरफ्तार कर लिया गया, के विरुद्ध टैक्स एवं काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया गया.

यह भी पढ़े - बलिया डीएम की बड़ी कार्रवाई, ग्राम प्रधान का खाता सीज

साथ ही दिवंगत छात्रा की असामयिक मृत्यु के बाद उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री तुषार नंद एवं प्राचार्य आबरी केवी एवं समस्त शिक्षक एवं गैर-शिक्षण स्टाफ ने उपरोक्त दुखद घटना पर अपने विचार प्रस्तुत किये.

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software