बलिया - मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, डीएम ने मतगणना स्थलों की दी जानकारी

On

बलिया। निकाय चुनाव के नतीजों का दिन नजदीक है। मतगणना को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. सुरक्षा के सारे इंतजाम कर लिए गए हैं।

बलिया। निकाय चुनाव के नतीजों का दिन नजदीक है। मतगणना को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. सुरक्षा के सारे इंतजाम कर लिए गए हैं। 13 मई को होने वाली मतगणना के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी रविन्द्र कुमार ने मतगणना स्थलों की जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि सदर तहसील क्षेत्र नगर परिषद अंतर्गत बलिया की मतगणना बाजार समिति टीखमपुर के सीमेंटेड शेड संख्या 01 में, नगर पंचायत चितबड़ागांव की मतगणना बाजार समिति टीखमपुर के सीमेंटेड शेड संख्या-2 (उत्तर) में तथा मतगणना बाजार नगर पंचायत रतसर कलां की समिति करेगी. टीखमपुर के सीमेंटेड शेड नंबर-2 (दक्षिणी) में हो।

यह भी पढ़े - बलिया के शिक्षामित्रों की हुंकार, कमेटी की रिपोर्ट लागू करें सरकार : पंकज 

इसके अलावा नगर पालिका परिषद रसड़ा की मतगणना रसड़ा तहसील परिसर स्थित अधिवक्ता भवन में एवं नगर पंचायत नगरा की मतगणना रसड़ा तहसील परिसर के सभाकक्ष (प्रथम तल पर) में की जायेगी. नगर पंचायत सिकंदरपुर की मतगणना जूनियर हाई स्कूल सिकंदरपुर व नगर पंचायत बेलथरा रोड की मतगणना जीएमएएम इंटर कॉलेज बेलथरा रोड पर होगी.

बांसडीह इंटर कॉलेज मुख्य कक्ष में बांसडीह तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नगर पंचायत बांसडीह की मतगणना, बांसडीह इंटर कॉलेज के कमरा नंबर-5 के सामने एनएमपी सहतवार के मतों की गिनती, बांसडीह इंटर कॉलेज के अध्यक्ष गण कक्ष के सामने एनएमपी रेवती के मतों की गिनती दीर्घा में एवं नगर पंचायत मनियार की मतगणना बांसडीह इंटर कॉलेज के कमरा नंबर-7 के सामने दीर्घा में होगी. नामप बैरिया के मतों की गिनती बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा नेशनल इंटर कॉलेज बैरिया में होगी.

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts