बलिया बलिदान दिवस : आयेंगे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल निरहुआ भी रहेंगे मौजूद

On

Ballia News : प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री व नगर विधायक दयाशंकर सिंह के नारायणी टाकीज स्थित कैंप कार्यालय पर हुई बैठक में बलिया बलिदान दिवस पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के हो रहे आगमन को लेकर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि बलिया बलिदान दिवस के गौरवशाली कार्यक्रम में आ रहे केंद्रीय खेल व युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर के आगमन को सफल बनाने के लिए सभी को पूरे मनोयोग से लगना होगा।

कार्यक्रम में आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल निरहुआ भी मौजूद रहेंगे। केंद्रीय मंत्री जिला जेल परिसर में आयोजित कार्यक्रम के साथ ही अन्य आयोजनों में भी रहेंगे। इसमें कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक लोगों को लाना होगा। बलिया बलिदान दिवस का आयोजन जनपद के लिए काफी गौरवशाली है।

यह भी पढ़े - Good news: SGPGI की नस में सुई डालने की विशिष्ट विधि को मिला पेटेंट, गंभीर बीमारी से परेशान मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत 

नगरपालिका परिषद के चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल ने कहा कि आयोजन को भव्य व ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी को लगना होगा। संचालन कर रहे जिला मंत्री अरुण सिंह बंटू ने कहा कि बलिया बलिदान दिवस जनपद के स्वर्णिम इतिहास से जुड़ा है और इसे सफल बनाना हम सब की जिम्मेदारी है। इस दौरान पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को आवश्यक जिम्मेदारी से अवगत कराया। बैठक में संजीव कुमार डंपू, सुनीता श्रीवास्तव, कृष्णा पांडेय, संतोष सिंह, नकुल चौबे, राजीव मोहन चौधरी, अभिषेक सोनी, घनश्याम दास जौहरी आदि मौजूद रहे।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts