बलिया पुलिस को 24 घंटे के अंदर मिली कामयाबी, चाकू के साथ पकड़ा गया.

On

बलिया। पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर के निर्देशन में दुभड़ पुलिस को अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान में सफलता मिली है.

बलिया न्यूज। पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर के निर्देशन में दुभड़ पुलिस को अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान में सफलता मिली है. चाकू से गोदकर हत्या के प्रयास के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को यह कामयाबी घटना के 24 घंटे के अंदर मिली है।

उल्लेखनीय है कि 25 अप्रैल को वादी मार्कण्डेय तिवारी के पुत्र स्व. दुभड़ थाने में धारा 307/504 भादवि एवं 4/25 आयुध अधिनियम के तहत ऋषिकेश पाण्डेय के पुत्र स्व. तारकेश्वर पांडेय (बांधुराई डेरा, दुभर निवासी) के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। इसी क्रम में बुधवार को प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा मय बल के साथ क्षेत्र में केयर एरिया एवं संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहन चेकिंग में थे, तो विशेष मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी ऋषिकेश पाण्डेय पुत्र स्व. . तारकेश्वर पांडेय को धरणीपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़े - बलिया : ARTO ऑफिस पर CDO का छापा, मची भगदड़ ; 4 कर्मचारी समेत 6 पुलिस के हवाले

महज 24 घंटे के अंदर घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबल राम आसरे, का. सुनील कुमार, आशीष पाण्डेय व सर्वजीत कुमार शामिल थे।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts