बलिया पुलिस को मिली कामयाबी: दो गैंगस्टर गिरफ्तार, पुलिस पर हमला करने वाला हमलावर भी गिरफ्तार

On

बलिया : पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के निर्देशन में गडवार पुलिस को अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में सफलता मिली है.

बलिया : पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के निर्देशन में गडवार पुलिस को अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में सफलता मिली है. पुलिस ने दो बदमाशों के अलावा पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों को भी माफ कर दिया है।

गड़वार थानाध्यक्ष राज कुमार सिंह फोर्स केयर एरिया, वांछित अभियुक्तों की तलाश, संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग, अपराध की रोकथाम में शामिल थे, तभी मुखबिर की सूचना के आधार पर कोतवाली बलिया में धारा 3/2(1) उ.प्र. सुनील कुमार मिश्रा का बेटा गैंगस्टर एक्ट से जुड़ा है। पारसनाथ मिश्रा और राजू कुमार मिश्रा उर्फ राजीव मिश्रा पुत्र श। पारसनाथ मिश्र (निवासी : परिखरा, तिखमपुर, थाना बांसडीह रोड) को थाने के पूर्वी गेट से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेजा गया.

यह भी पढ़े - बलिया में 10 सरकारी अस्पतालों का औचक निरीक्षण, 18 डॉक्टर 84 स्टॉफ मिले गैरहाजिर; डीएम ने लिया बड़ा एक्शन

वहीं आरोपी राधेश्याम पुत्र चंदन कुमार (निवासी माथमन थाना गडवार, बलिया) के खिलाफ गडवार थाने में दर्ज गड़वार थाने के उपनिरीक्षक कमलेश पाठक को उसके घर पर छापा मार कर गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह, का. सर्वेश यादव, जितेंद्र पाल, चालक कं. मणिचंद्र यादव व उपनिरीक्षक कमलेश पाठक व सह. रमेशचंद्र सरोज शामिल थे।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts