- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia Police को मिली सफलता : अपहृत किशोरी बरामद, दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट में आरोपी युवक का चालान
Ballia Police को मिली सफलता : अपहृत किशोरी बरामद, दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट में आरोपी युवक का चालान
Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में नगरा पुलिस को सफलता मिली है।
Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में नगरा पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने अपहृत नाबालिग लड़की को बरामद करने के साथ ही अपहर्ता युवक को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को पुलिस ने अपहर्ता को धारा 363, 366, 376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट में पाबंद कर चालान न्यायालय कर दिया।
शुक्रवार को नगरा थाने के उप निरीक्षक छुन्ना सिंह मय पुलिस टीम कां. प्रिन्स प्रजापति व महिला कां. गुडिया के साथ क्षेत्र में मामूर थे। इसी बीच, मुखबीर की सूचना पर धारा 363, 366, 376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अपहृता को बरामद करते हुए वांछित अभियुक्त रवि कुमार शुक्ला उर्फ विकास पुत्र हरिगोविन्द शुक्ला को खरूआव मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष नगरा अतुल मिश्र ने बताया कि बरामद अपहृता को उसके परिजनों को सुपुर्द करने के बाद गिरफ्तार आरोपी को चालान न्यायालय भेज दिया गया।