बलिया: युवक को गोली मारने वाले बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

On

बलिया,भीमपुरा: स्थानीय थाना क्षेत्र के टिकुलिया निवासी संजय यादव पर 25 जून की रात गोली चलाने वाले बदमाशों को पुलिस ने रविवार को लोहता पुलिया के पास से पकड़ने में कामयाबी हासिल की।

बलिया,भीमपुरा: स्थानीय थाना क्षेत्र के टिकुलिया निवासी संजय यादव पर 25 जून की रात गोली चलाने वाले बदमाशों को पुलिस ने रविवार को लोहता पुलिया के पास से पकड़ने में कामयाबी हासिल की। गिरफ्तार तीनों बदमाशों के पास से एक चार पहिया वाहन, 3 अवैध हथियार, 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. पुलिस ने बताया कि पुराने झगड़े में बदमाशों द्वारा संजय की हत्या कर उसका वीडियो वायरल करने के बाद पकड़े गये नितेश यादव और राजू राजू सिंह ने संजय पर जानलेवा हमला किया था.

बता दें कि थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर टिकुलिया निवासी संजय यादव 25 जून को अपने ही गांव के संदेश यादव के साथ कसार बाजार से घर जा रहे थे. वह गांव से कुछ पहले ही पहुंचे थे, तभी पीछे से बाइक सवार बदमाशों ने संजय पर गोली चला दी। गोली संजय की पीठ में लगी। गोली लगने के बाद संदेश ने सड़क पर मौजूद ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी और इलाज के लिए बाइक से मऊ लेकर निकल पड़ा. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष भीमपुरा व सीओ रसड़ा मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गये. पुलिस ने मैसेज के आधार पर दो आरोपियों को नामजद करते हुए केस दर्ज किया था. 

यह भी पढ़े - बलिया कोतवाल संजय सिंह लाइनहाजिर

घटना का अनावरण करते हुए एडिशनल एसपी ने बताया कि नितेश यादव और राजू का घायल संजय से पुराना विवाद था, जिसे लेकर इन दोनों ने योजना बनाकर तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर हमला कर दिया. इन दोनों के साथ एक अन्य आरोपी सोनाडीह निवासी रामाज्ञा यादव के पुत्र राम प्रताप यादव को भी गिरफ्तार किया गया है. शेष दो अन्य अभियुक्त हेमन्त शुक्ला निवासी मैहर मध्य प्रदेश एवं सतीश यादव पुत्र जय प्रकाश यादव निवासी बलेसर थाना भीमपुरा फरार हैं जिनसे पूछताछ जारी है। नितेश और राजू आपराधिक किस्म के लोग हैं, इनके खिलाफ पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts

ताजा समाचार

बलिया में DIG ने की समीक्षा बैठक : बोले- माफियाओं तथा सूदखोरों के विरुद्ध हों कठोर कार्रवाई, अभ्यस्त अपराधियों की खोले हिस्ट्रीशीट और... 
बलिया सड़क हादसे में एक और छात्र की मौत, मृतक संख्या हुई दो
Fatehpur Crime: महिला की खुदकुशी के बाद पति पर हमला...सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस ने जांच शुरू की
गोंडा: फातिमा स्कूल में दिखा तेंदुआ, मचा हड़कंप, तलाश में जुटी वन विभाग की टीम
Fatehpur News: खेत में दवा छिड़कते समय सात किसान बेहोश...PHC में इलाज के लिए कराया गया भर्ती
बहराइच: पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ, कई लोगों पर कर चुका है हमला
IPS Transfer: दो आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, हटाए गए गाजियाबाद के DCP विवेक चंद्र यादव