बलिया : खतरनाक हुआ नौरंगा का पीपापुल, जान को जोखिम में डालकर पार करने के लिए लोग मजबूर।

बलिया न्यूज: बैरिया तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गंगा नदी के नौरंगा घाट का पीपापुल खतरनाक हो गया है.

बलिया न्यूज: बैरिया तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गंगा नदी के नौरंगा घाट का पीपापुल खतरनाक हो गया है. इससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। लोग जान जोखिम में डालकर पुल से आ-जा रहे हैं। इसके बावजूद प्रशासन और संबंधित विभाग की नजरें मेहरबान नहीं हो रही हैं।

पीपा का पुल, जो अक्टूबर माह में बना था, घोर लापरवाही के कारण फरवरी के अंत में आनन-फानन में चालू तो कर दिया गया, लेकिन कभी भी ग्रामीणों की सुचारू रूप से सेवा नहीं कर सका. कभी फंदा टूटता तो कभी मिट्टी बह जाती। इस बार नौरंगा की तरफ से सिर्फ बैरल धंसा है, जिससे साइकिल, बाइक, जीप आदि से सफर करना खतरे से खाली नहीं है।

यह भी पढ़े - बलिया में प्रेरक महिलाओं और बालिकाओं को डीएम ने किया सम्मानित, आधी आबादी ने साझा किये सक्सेज स्टोरी

पैदल यात्री किसी तरह जान जोखिम में डालकर टूटी सड़क से कूद-फाड़ कर सफर कर रहे हैं, जो कभी भी हादसे का कारण बन सकता है। वहीं, पूर्व प्रधान मनोज कुमार यादव निवासी उदयछपरा (दुबेछपरा), पूर्व प्रधान सरोज देवी, सुधीर कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव व रमाकांत ठाकुर निवासी भुआल छपरा, छात्र नेता प्रबंधक सिंह, मनु मिश्रा, भाजपा नेता राजेंद्र मिश्रा ,किसुन पासवान ने वर्टिकल ब्रिज की मरम्मत की मांग की है।  

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software