Ballia : पट्टीदारों में जमीनी विवाद में मारपीट, Video वायरल ; 13 पर केस

On

बांसडीह, बलिया : कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चोरकैंड निवासी मेही राम पुत्र झखाड़ी राम और दयाशंकर के बीच भूमि  बाद विवाद में मारपीट हो गई। मारपीट की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने लाई। वहीं, इस मारपीट का वीडियो घटना स्थल पर मौजूद किसी ने बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

मेही राम का आरोप है कि उनके घर के सामने उनकी जमीन है, जिस पर कब्जे की नीयति से बार बार पट्टीदार प्रयास करते थे। मैं विरोध करता हूं तो लोग मारने की धमकी दे रहे थे। रविवार को कब्जे की की नीयति से आये तो मैं विरोध किया। इससे नाराज लगभग 10 की  संख्या बल ने मुझे घेर के मारपीट किया। लोगो द्वारा बीच बचाव के बाद मैं अपनी जान बचा कर थाना पहुंचा।

यह भी पढ़े - बलिया का चर्चित हत्याकांड : रोहित पांडेय के घर पहुंचे कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, बोले...

कोतवाल योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि एक कमरे के विवाद को लेकर दोनो पट्टीदारों में बातचीत के बाद विवाद हो गया है। दोनो पक्षों को मामूली चोटें आई है। मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेजा गया है।दोनो पक्षों के 13 लोगो के विरुद्ध शांति भंग की कार्यवाही की गई है। अभी किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दिया है। तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts