बलिया न्यूज़: सरयू नदी में डूबने से दो युवकों की मौत, कोहराम; पुलिस आ गई

सिकंदरपुर, बलिया न्यूज : घाघरा नदी के दुहा-बिहरा घाट पर शुक्रवार को नहाने के दौरान डूबे दो युवकों का शव शनिवार को मिलते ही कोहराम मच गया. करूणा की पुकार व परिजनों व रिश्तेदारों के रुदन से सबकी आंखें नम थीं।

सिकंदरपुर, बलिया न्यूज : घाघरा नदी के दुहा-बिहरा घाट पर शुक्रवार को नहाने के दौरान डूबे दो युवकों का शव शनिवार को मिलते ही कोहराम मच गया. करूणा की पुकार व परिजनों व रिश्तेदारों के रुदन से सबकी आंखें नम थीं। इस हादसे से दोनों युवकों व उनके परिजनों के गांव में शोक की लहर है. उधर, सूचना पर थानाध्यक्ष दिनेश पाठक के नेतृत्व में पहुंची सिकंदरपुर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

उभौन थाना क्षेत्र के राजपुर पलिया खास निवासी संतोष गोंड का 18 वर्षीय पुत्र मोहित और मऊ जिला के मधुबन थाना क्षेत्र के कटघरा निवासी मोहन गोंड का 19 वर्षीय पुत्र धीरज सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बिहरा गांव आया था. शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे दोनों युवक गांव के बगल में स्थित सरयू नदी के दुहा-बिहरा घाट पर नहाने गए। नहाने के दौरान दोनों डूब गए।

यह भी पढ़े - दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए करे ऑनलाइन आवेदन

दो युवकों के डूबने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन घाट पहुंचे और नाव लेकर इधर-उधर तलाश करने लगे। उधर, हादसे की खबर युवकों के राजपुर खंडवा गांव पहुंची तो हंगामा मच गया. माता-पिता भी रोते हुए दुहा बिहरा पहुंचे। परिजन व परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन दोनों के शव बरामद नहीं हो सके। शनिवार सुबह दोनों के शव घाट से करीब 200 मीटर दूर नदी में डूबे मिले। ग्रामीणों ने इसकी सूचना उनके परिजनों को दी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software