Ballia News : पंचायत में भाजपा नेता पर भाले से हमला करने वाले दो सगे भाई गिरफ्तार

Ballia News : बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर चल रही पंचायत के दौरान भाजपा नेता पर भाला (धारदार हथियार) से जानलेवा हमला करने के आरोपी दो सगे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Ballia News : बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर चल रही पंचायत के दौरान भाजपा नेता पर भाला (धारदार हथियार) से जानलेवा हमला करने के आरोपी दो सगे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

रविवार को बांसडीह कोतवाली पुलिस ने घायल भाजपा नेता अजीत कुमार सिंह की तहरीर पर सुल्तानपुर गांव निवासी सगे भाई अखिलेश बिंद उर्फ चवांगुर और रमेश बिंद के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया था। अजीत ने तहरीर में यह भी लिखा है कि बीच-बचाव करने आई मोहन बिंद की पत्नी और राजेश बिंद को भी आरोपियों ने लाठी-डंडों से पीटकर और दांत काटकर घायल कर दिया।

यह भी पढ़े - 30 नवम्बर से पहले होगा परिषदीय स्कूलों में विद्यालय प्रबंध समिति : बीएसए

घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने संबंधितों को आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक बसनडीह के नेतृत्व में बांसडीह पुलिस टीम ने दोनों अभियुक्तों को सुल्तानपुर चट्टी के पास से गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 भाला भी बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने धारा 307, 323, 504, 506 भादवि के तहत चालान कर दिया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software