Ballia News : महिलाएं हाथ जोड़ती रहीं फिर भी नहीं पसीजा दिल, ग्रामाणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जाने क्या रही वजह

Ballia News : जिले के फेफना थाना क्षेत्र के माल्देपुर गांव के पास बृहस्पतिवार की दोपहर मुंडन संस्कार से लौट रही बोलेरो की चपेट में आने से पालतू कुत्ते की मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित कुत्ते के मालिक सहित गांव के लोगों ने मुंडन संस्कार में आए महिला-पुरुषों की जमकर पिटाई की। जिसमें करीब आधा दर्जन से अधिक महिला-पुरुष घायल हो गए। 

एसडीएम मौके पर पहुंचे, लोगों को घर भेजा

यह भी पढ़े - लखनऊ: चक्रवात से बदल सकता है मौसम, हल्की बारिश की संभावना

सूचना मिलते ही फेफना थाने की पुलिस एवं एसडीएम मौके पर पहुंच गए और मुंडन संस्कार में आए लोगों से वार्ता कर घर भेजवाया। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार करवाया गया। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसको लेकर माल्देपुर के लोगों की चहुओर निंदा की जा रही है। इस मामले में पीड़ित के तहरीर के आधार पर चार नामजद एवं दर्जन भर अज्ञात के विरुद्ध संबंधीत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

क्या है मामला

बता दें कि फेफना थाना क्षेत्र की कर्ची निवासी हरेराम के घर से मुंडन संस्कार करने के लिए माल्देपुर गंगा घाट पर लोग आए हुए थे। जहां से सब कुछ सही सलामत संपन्न होने के बाद लोग बोलेरो एवं ट्रैक्टर से अपने घर जा रहे थे। इसी बीच माल्देपुर गांव के समीप अचानक बोलेरो के सामने कुत्ता आ गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद बोलेरो चालक भाग गया। 

कुत्ते की मौत के बाद आक्रोशित मालिक एवं गांव के लोगों ने ट्रैक्टर पर सवार महिला-पुरुषों की जमकर ईंट-पत्थर, लाठी-डंडे से पिटाई की। इस दौरान महिला व पुरुष हाथ जोड़कर क्षमा मांगते रहे, लेकिन ग्रामीणों को तनिक भी दया नहीं आई और जमकर तांडव मचाया। जिसमें महिला-पुरुष आधे दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही फेफना थाने की फोर्स एवं सदर एसडीएम मौके पर पहुंच गए और मामले को नियंत्रित किया। मुंडन संस्कार में आए लोगों को समझा बुझाकर घर भेजा। इसके साथ ही घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजवाया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग माल्देपुर के लोगों की जमकर निंदा कर रहे हैं। फेफना थानाध्यक्ष गजानन चौबे ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर चार नामजद एवं दर्जनभर अज्ञात लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software