- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया न्यूज़ : आज पहुंचेंगे सीएम, डायवर्जन जारी रहेगा
बलिया न्यूज़ : आज पहुंचेंगे सीएम, डायवर्जन जारी रहेगा
बलिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए चुनावी सभा बुधवार को शहर के सतीश चंद्र कॉलेज खेल मैदान में होगी.
बलिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए चुनावी सभा बुधवार को शहर के सतीश चंद्र कॉलेज खेल मैदान में होगी. इसको लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इसके चलते बुधवार को शहर की मुख्य सड़कों का डायवर्ट किया जाएगा। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। महानिरीक्षक अखिलेश कुमार व पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर ने मार्ग चक्कर सहित तैयारियों का निरीक्षण कर निर्देश दिए।
जाम की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन हाई अलर्ट पर है। शहर में प्रवेश करने वाले सभी रास्तों और सभा स्थल की ओर जाने वाले रास्तों पर जगह-जगह बेरिकेडिंग कर दी गई है. उधर, सुरक्षा कारणों से मुख्यमंत्री की चुनावी सभा स्थल के करीब मोहल्ले की सभी गलियों में बेरिकेड्स लगा दिए गए हैं। हर गली में पुलिस की मौजूदगी रहेगी। सीएम के आने से पहले, निवासियों की आवाजाही की स्वतंत्रता प्रतिबंधित रहेगी।
चुनावी रैली के दौरान बैरिया से मालदेपुर मोड़ जाने वाली गाड़ियां भृगुमंदिर तिराहा होते हुए मालगोदाम तिराहा होकर पहुंचेंगी. मालदेपुर से बैरिया जाने वाले वाहनों को भृगु मंदिर तिराहे से मालगोदाम चौराहा से रामलीला मैदान बैरिया पहुंचाया जाएगा. चिरैया मोड़ से रेवती, सहतवार, सुखपुरा और गडवार होते हुए भारी वाहनों को फेफना पहुंचाया जाएगा। बैरिया से जनसभा को जाने वाले वाहन जगरनाथ तिराहे के मेला मैदान में खड़े किए जाएंगे। गौशाला वाला बांधा पर बसें रुकेंगी। भृगु मंदिर परिसर के बॉम्बे मटेरियल क्षेत्र में भृगु मंदिर के पूर्व में छोटे वाहनों को पार्क किया जाएगा। रसड़ा, चितबड़गांव, सिकंदरपुर, बिल्थरारोड, रतसर और नगरा से आने वाले वाहनों को मालगोदाम रेलवे मैदान में स्थित रामलीला मैदान में खड़ा किया जाएगा. एलडी कॉलेज के मैदान में वीआईपी वाहन खड़े किए जाएंगे। टीएसआई राकेश सिंह के मुताबिक सहतवार, रेवती और बांसडीह के वाहन दोनों तरफ खड़े होंगे। एलडी कॉलेज के सामने मैदान में साइकिलें खड़ी की जाएंगी।