Ballia News : महानिदेशक कार्यालय लखनऊ पर एकदिवसीय धरना की सफलता को शिक्षकों ने झोंकी ताकत

On

Ballia News : 9 अक्टूबर को अपनी मांगों को लेकर महानिदेशक कार्यालय लखनऊ पर आयोजित एकदिवसीय धरना को ऐतिहासिकता देने के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ ने कमर कस लिया है। बलिया के सभी शिक्षा क्षेत्रों में प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठकें चल रही है। 

बीआरसी बेलहरी के प्रांगण में आयोजित उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में 9 अक्टूबर को महानिदेशक कार्यालय लखनऊ पर आयोजित एकदिवसीय धरना में प्रतिभागिता की रणनीति बनाई गयी। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक समस्याओं पर गंभीरता दिखाने की बजाय महानिदेशक और सरकार द्वारा शिक्षकों का उत्पीड़न किया जाता है। अवकाश के दिन भी में विद्यालय में उपस्थित कराया जाता है।

यह भी पढ़े - सरयू की लहरों ने क्या कर दिया बलिया के इस दियरांचल का हाल

बेलहरी के शिक्षकों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हम सभी साथी बस से लखनऊ चलेंगे और धरना कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। बैठक में अध्यक्ष विद्यासागर दुबे, मंत्री शशिकांत ओझा, ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव, संतोष कुमार सिंह, विपिन बिहारी तिवारी, बृज किशोर पाठक, राजेंद्र शुक्ला, कृष्ण मुरारी श्रीवास्तव, संजीव शुक्ला, राजीव दुबे, आनंद सिंह, मुकेश भारती, अनिंद्र तिवारी, कमलेश गुप्ता आदि शिक्षक उपस्थित रहे। 

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts