Ballia News: बलिया में एक और पैरामेडिकल कालेज के खिलाफ छात्र ने दी धोखाधड़ी की तहरीर

बैरिया, बलिया : डी फार्मा कराने के नाम पर एक और अवैध वसूली व ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्र ने शनिवार को बैरिया थाने में तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित को भरोसा दिलाया गया है कि जांचोपरान्त कार्रवाई होगी। बता दे कि ऐसे ही मामले में अभी हाल ही में चार लोगों पर घोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था।

बैरिया थाना क्षेत्र के उदयीछपरा निवासी प्रिंस कुमार गुप्ता पुत्र तारकेश्वर गुप्ता ने बैरिया थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बैरिया में संचालित एक पैरामेडिकल कॉलेज में डी फार्मा करने के लिए पिछले 7 नवंबर को 50 हजार व 10 जनवरी को 20 हजार जमा किया था। परीक्षा कराने के लिए प्रबंधक ने आजमगढ़ स्थित एक कालेज में मुझे भेजा था। वहां के प्रिंसिपल ने बताया कि आपका फीस जमा नहीं है, तब मेरे होश उड़ गए। उक्त संस्था के बारे में जानकारी करना शुरू किया तो पता चला कि प्रबंधक बैरिया और बांसडीह में इसी तरह का फर्जी विद्यालय खोलकर युवाओं से रुपया ठगने का काम करते हैं। सन्देह होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य और प्रबंधक से पैसा मांगने पहुंचा तो कई बार मुझे दौड़ाया गया, लेकिन पैसा नहीं दिया गया। बार-बार पैसा मांगने पर दोनों ने जान से मारने की धमकी भी दिया। इस संदर्भ में एसएचओ धर्मवीर सिंह ने पूछने पर बताया कि मामले की तहरीर प्राप्त हुई है। जांच की जा रही है। जांच में अगर मामला सही पाया गया तो प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े - प्रयागराज : आरो/एआरओ परीक्षा में हुई धांधली की आरोपी प्रिंसिपल को मिली सशर्त जमानत

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software