Ballia News : मई और जून में इस साल नहीं बजेगी शहनाई, जानिए वजह

On

बैरिया, बलिया : खरमास समाप्त हो गया है। मांगलिक कार्य मंगलवार से ही शुरू है। शहनाई बजने लगी है, लेकिन इस साल मई और जून में विवाह सहित किसी भी तरह के मांगलिक कार्य नही होंगे। क्योंकि शादी विवाह के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है। विवाह के लिए सबसे जरूरी ग्रह शुक्र 29 अप्रैल को अस्त हो जाएंगे। वही शुभ कार्य को संपादित कराने वाले ग्रह गुरु भी आगामी 6 मई को अस्त हो जाएंगे। 24 वर्ष बाद ऐसा हो रहा है। 

बाजिदपुर निवासी ज्योतिषाचार्य पंडित जय मंगल शास्त्री के अनुसार तीन जून को गुरु व 28 जून को शुक्र ग्रह का उदय होगा। इसके बाद जुलाई महीने में विवाह के मुहूर्त की शुरुआत होगी। इधर जनवरी से मार्च तक काफी लग्न है। हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष शादी विवाह के शुभ मुहूर्त कम है। अगले 5 माह तक शादी विवाह होंगे। इस दौरान कुल 73 दिन शहनाई बजेंगी। लग्न शुरू होने के कारण अब बाजार में चहल-पहल दिखने लगी है।

यह भी पढ़े - Kanpur: सीसामऊ में भाजपा कार्यकर्ताओं में बगावत के सुर, ‘बाहरी’ के खिलाफ हल्ला, क्षेत्रीय चेहरे को ही उतारने की मांग

व्यवसाइयों की माने तो शादी विवाह के इस मुहूर्त में अच्छा व्यवसाय चलने की उम्मीद है। ज्वेलर्स, कपड़े के दुकानदार, अनाज के व्यवसाई लग्न शुरू होने पर आशान्वित है। वही दोपहिया वाहन के एजेंसी संचालक कहते सुने जा रहे हैं कि इस लग्न के मौसम में मोटरसाइकिल स्कूटर की बिक्री बढ़ेगी। मैरेज हाल के मालिक भी अपने मैरेज हॉल का साफ सफाई करा कर तैयार  हैं।

यह है लग्न मुहुर्त

1- जनवरी : 20, 21, 22, 27, 28, 29, 30, 31 (कुल 9 दिन)।

2- फरवरी : 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 12, 13, 14, 17, 18, 19, 23, 24, 25, 26, 27, 29 ( कुल 20 दिन)।

3- मार्च : 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 11, 12  (कुल 9 दिन)।

4- अप्रैल : 18, 19, 20, 21, 22 (कुल 5 दिन)।

5- जुलाई : 9, 11, 12, 13, 14, 15 (कुल 6 दिन)।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts