Ballia News: आगलगी में सात झोपड़िया व गृहस्थी का सामान राख

On

बलिया। चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के धर्मापुर बंधे से सटा नवका पुरवा मौज में मंगलवार 11 जून की दोपहर में लगी आग में सात परिवारों की रिहायशी झोपड़ियां एवं गृहस्थी का सारा सामान चल गया। आग बुझाने के दौरान एक भैंस और एक युवक भी बुरी तरह झुलस गए, युवक को सदर अस्पताल बलिया भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर नियंत्रण तो कर लिया लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नवका पुरवा निवासी अंजनी राम का एक टीवी सेट, ₹5000 नगद, खाद्यान्न एवं गृहस्थी का सारा सामान, राजकुमार राम का एक भैंस एवं गृहस्थी का सारा सामान जल गया जिसे बचाने में शशि कुमार नाम का युवक भी झुलस गया जिसे सदर अस्पताल बलिया में भर्ती कराया गया है। जनार्दन राम का ₹5000 कैश दो- थान सोने का गहना, खाद्यान्न कपड़े वगैरह के साथ गृहस्थी का सारा सामान, गोपाल राम का ₹19200/ कैश, दो मोबाइल, तीन चौकियां, 30 किग्रा सिंचाई का पाइप और तीन बंडल केबल के साथ गृहस्थी का सारा सामान जल गया।

यह भी पढ़े - इन मांगों के समर्थन में छात्रों ने जेएनसीयू परिसर में बुलंद किया आवाज

बेचू राम और बुधराम का घर का पूरा सामान खाद्यान्न, कपड़े वगैरह सब जलकर राख हो गया। बबलू राम का ₹6000/, एक ई रिक्शा और घर का पूरा सामान आग के भेंट चढ़ गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर नियंत्रण किया घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दे दी गई है।

Ballia Tak on WhatsApp
Tags

Comments

Post A Comment

Popular Posts