Ballia News : फर्जी दस्तावेज पर न्यायालय में समूह घ के लिए चयनित अभ्यर्थी गिरफ्तार, ऐसे खुला राज

Ballia News : न्यायालय में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर समूह घ के लिए चयनित एक अभ्यर्थी को ज्वाइनिंग से पहले ही कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं, इस प्रकरण में शामिल दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है। 

वाक्या के मुताबिक, 5 सितम्बर 2023 को मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, सिविल कोर्ट  बलिया ने कोतवाली में शिकायती पत्र दी। बताया गया कि उच्च न्यायालय के पत्र संख्या- 1384/2023 / Recruitment cell / Allahabad H.C., दिनांक 16 मई 2023 द्वारा समूह घ के 31 कर्मी नियुक्त कर जनपद को इस आशय से भेजे गये कि उनकी पहचान व दस्तावेज का सत्यापन कर नियुक्ति प्राधिकारी जिला जज नियुक्ति पत्र जारी करें।

यह भी पढ़े - Ayodhya Deepotsav: अयोध्या के कुम्हारों के जीवन में 'दीप' जला रही योगी सरकार, इस गांव के 40 कुम्हार परिवार बना रहे दीपोत्सव के लिए दीए

30 अगस्त 2023 को सत्यापन कराये जाने पर अनुक्रमांक सं. 87323272 अभ्यर्थी धर्मेन्द्र यादव पुत्र रामसमुझ यादव (निवासी : पिपरी, पो. अमिला, थाना- दोहरी घाट, जिला : मऊ) का फोटो व उच्च न्यायालय के पोर्टल पर उपलब्ध फोटो भिन्नता मिली। पूछताछ पर धर्मेन्द्र यादव ने दूसरी फोटो आलोक सिंह (निवासी : गोरखपुर) की होना बताया। इससे वास्तविक अभ्यर्थी कौन है ? स्पष्ट न होने तथा एक अभ्यर्थी के स्थान पर दूसरे व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर परीक्षा देकर नौकरी प्राप्त करने के लिये उपस्थित होने पर उपरोक्त व्यक्तियों के विरूद्ध कोतवाली पुलिस ने धारा 419, 420, 467, 468 व 471 भादवि में अभियोग पंजीकृत करते अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया। 

मामले मेंआलोक सिंह पुत्र अज्ञात (निवासी गोरखपुर, उत्तर प्रदेश) वांछित अभियुक्त है। गिरफ्तार करने वाली टीम में अशोक कुमार उपाध्याय मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, सिविल कोर्ट बलिया व प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह थाना कोतवाली जनपद बलिया मय फोर्स शामिल रहे। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software