Ballia News : लेखपाल के खिलाफ एसडीएम का बड़ा एक्शन, विभागीय गलियारे में मचा हड़कम्प

On

सिकंदरपुर, बलिया। एसडीएम रवि कुमार ने तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत गांग किशोर के तत्कालीन लेखपाल विनय यादव को सस्पेंड कर दिया है। एसडीएम की कार्रवाई से विभागीय गलियारें में हड़कंप मच गया है। निलंबित लेखपाल पर सिकंदरपुर कस्बा स्थित एक सरकारी भूमि पर गलत तरीके से निर्माण कार्य कराने का आरोप है। 

सिकंदरपुर नगर के मिल्की मोहल्ला निवासी सैयद मुमताज अहमद उर्फ निराले बाबू ने मौजा चक मुबारक स्थित आराजी नंबर 87/ 3 (रकबा सात डिसमिल) पर कब्रिस्तान होने की बात बताते हुए उसे कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने की शिकायत किया थी। राजस्व निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने जांच में पाया कि उक्त भूमि खसरा में आबादी मय परती की श्रेणी में दर्ज है। रिपोर्ट के मुताबिक अवैध कब्जेदारों का उपरोक्त गाटा संख्या से कोई सम्बन्ध नहीं है। खसरे में दर्ज रिकार्ड के अनुसार उक्त भूमि का दो डिसमिल भाग कब्रिस्तान और पांच डिसमिल भूमि बंजर के नाम से अंकित है। जांच आख्या के आधार पर एसडीएम ने लेखपाल विनय यादव को निलंबित कर दिया है निलंबित लेखपाल को राजस्व निरीक्षक कार्यालय से संबद्ध करने के साथ ही प्रकरण की जांच तहसीलदार संत कुमार विजय सिंह को सौंपी है।

यह भी पढ़े - Kanpur: सीसामऊ में भाजपा कार्यकर्ताओं में बगावत के सुर, ‘बाहरी’ के खिलाफ हल्ला, क्षेत्रीय चेहरे को ही उतारने की मांग

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts