Ballia News : धोखाधड़ी से आहत महिलाओं का कोतवाली में प्रदर्शन

On

Ballia News : धोखाधड़ी के विरोध में मिड्ढी मुहल्ले की दर्जनों महिलाओं ने गुरुवार को शहर कोतवाली में पहुंचकर  प्रदर्शन किया। दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की। महिलाओं का आरोप है कि मिड्ढी चौराहे के ही एक परिचित आदमी हम महिलाओं के आधार कार्ड, पैनकार्ड तथा अंगूठा लेकर विभिन्न फाइनेंस कंपनियों से लोन उतरवारकर पैसा हम लोगों को झांसे में लेकर लूट लिया। अब फरार चल रहा है।

चूंकि आरोपी हम लोगों को पैसा के एवज में एक मॉल में काम देने का वादा दिया था। काम के झांसे में आकर महिलाओं ने लोन का पैसा उनको दे दिया। अब वह आदमी फरार चल रहा है। फाइनेंस कंपनी वाले हमारे यहां तकादा करने पहुंच रहे हैं। आरोप लगाया कि फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों की भी इसमें मिलीभगत है। महिलाओं में किसी के उपर एक लाख तो किसी के उपर दो लाख तो किसी के उपर तीन लाख लोन है।

यह भी पढ़े - बलिया : ARTO ऑफिस पर CDO का छापा, मची भगदड़ ; 4 कर्मचारी समेत 6 पुलिस के हवाले

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts