- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : स्व. बलराम सिंह स्मारक दिघारगढ़ में अभिभावक गोष्ठी सम्पन्न
Ballia News : स्व. बलराम सिंह स्मारक दिघारगढ़ में अभिभावक गोष्ठी सम्पन्न
रामगढ़, बलिया। स्व. बलराम सिंह स्मारक दिघारगढ़ के प्रांगण में शुक्रवार को एक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें प्रबंध समिति के सदस्यों ने अभिभावकों से विद्यालय में पठन-पाठन को और कैसे बेहतर बनाने पर सुझाव लिया। पूर्व ग्राम प्रधान पियरौटा मुन्ना सिंह ने कहा कि बच्चे ही हमारे देश के भविष्य हैं। इनकी शैक्षणिक व्यवस्था जितनी मजबूत होगी, उतना ही हमारा देश मजबूत होगा।
आप लोगों से भी निवेदन कर रहे हैं कि आप लोग भी लोगों में जागरूकता की तहत यह बात बताएं, क्योंकि विद्यालय और मंदिर सार्वजनिक स्थान होता है। उसको साफ सुथरा व स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है। इस मौके पर संजय कुमार तिवारी ,उर्फ पुतुल तिवारी, सुरेश मिश्रा, परमात्मा नंद पांडे, डॉक्टर श्रीप्रकाश पांडे, मिथिलेश सिंह, जीतन सिंह, दिलीप श्रीवास्तव, श्याम लाल, ललन चौधरी, छोटक पासवान, दर्जनों अभिभावक मौजूद रहे।