Ballia News: आरएसएस गुरुकुल अकादमी में मनाया गया मातृ दिवस

On

सिकंदरपुर, बलिया: आरएसएस गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी एकेडमी जमालपुर कठघरा बंशी बाजार में मंगलवार को मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के प्रबंध निदेशक जय प्रताप सिंह ने छात्रों के सर्वांगीण विकास में मां की भूमिका पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि मां ही बच्चे की प्रथम शिक्षिका होती है.

मां ही बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ आदर्श संस्कार भी डालती है। बच्चों के सर्वांगीण विकास में मां की भूमिका अहम होती है। उन्होंने मातृशक्ति से बच्चों के विकास के लिए विद्यालय से सतत संवाद एवं संपर्क बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने अभिभावकों के समक्ष विद्यालय की कार्ययोजना की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की।

यह भी पढ़े - बलिया : ARTO ऑफिस पर CDO का छापा, मची भगदड़ ; 4 कर्मचारी समेत 6 पुलिस के हवाले

विद्यालय के प्रशासनिक प्रभारी अजीत यादव ने बच्चे के विकास में माता-पिता की भूमिका एवं विशेष सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया। प्राचार्य विजय कुमार गुप्ता एवं उप प्राचार्य विनोद कुमार द्विवेदी ने भी छात्रों एवं शिक्षकों के बीच भूमिका पर विस्तृत चर्चा की. अभिभावकों ने भी अपने विचार प्रस्तुत करते हुए विद्यालय द्वारा किये गये कार्यों एवं अपने बच्चों की प्रगति की सराहना की। इस मौके पर श्वेता राय, पल्लवी सिंह, रेनू सिंह, अस्मिता, आस्था, रुचि, बबिता पांडे आदि मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के परीक्षा प्रभारी आदित्य कुमार पांडे ने किया.

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts