Ballia News : बेटे के लिए मां ने लगा दी जान की बाजी, रो पड़ा हर दिल

On

रसड़ा, बलिया। गाजीपुर जिले के बरेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिउरी अमहट गांव में सोमवार की सुबह पंखा में उतरे करंट की चपेट में आने से मां-बेटे झुलस गये।

रसड़ा, बलिया। गाजीपुर जिले के बरेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिउरी अमहट गांव में सोमवार की सुबह पंखा में उतरे करंट की चपेट में आने से मां-बेटे झुलस गये। परिजन दोनों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा पहुंचे, जहां डाक्टरों ने मां को मृत घोषित करने के साथ ही तीन वर्षीय मासूम को गंभीरावस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के परसियां नंबर दो निवासी संजय गुप्ता अपने गांव से गाजीपुर जनपद के सिउरी अमहट चट्टी पर किराये का कमरा लेकर परिवार के साथ रहते हैं। संजय वहीं पर अपनी इलेक्ट्रानिक्स की दुकान करते हैं। सोमवार की सुबह संजय घर से मंदिर पर पूजा करने के लिए चले गए।इधर, संजय की पत्नी कुसुम (33) दुकान की सफाई करने लगी। साफ-सफाई के दौरान उनका तीन वर्षीय मासूम बेटा आयुष भी मां के पास आ गया।

यह भी पढ़े - बलिया से घर लौट रहे थे विशाल, रास्ते से झपट ले गई मौत

दुर्भाग्यवश दुकान में रखे स्टैन्ड फैन में उतरे करंट की जद मासूम आयुष आ गया। बेटे को बचाने के प्रयास में मां कुसुम भी करंट की चपेट में आ गयी और मां-बेटे वही झुलसकर गिर पड़े। पूजा कर मंदिर से जैसे ही संजय घर पहुंचे, पत्नी और मासूम बेटे को जमीन पर गिरा देख चीखने-चिल्लाने लगे। आस-पास के लोगों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने कुसुम को मृत घोषित कर दिया। वही, मासूम की हालत चिंताजनक देख रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका की लाश को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। 

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts