Ballia News : विवाहिता ने सास और पति पर दर्ज कराया मुकदमा

On

बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के सुरेमनपुर चौकी अन्तर्गत चाई छपरा गांव निवासी विवाहिता नेहा वर्मा पत्नी राजकुमार मौर्य ने बुधवार को दोपहर में कीटनाशक दवा खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसकी सास ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले गई। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पर उसका इलाज ही चल रहा था कि गांव के किसी व्यक्ति ने सुरेमनपुर पुलिस चौकी इंचार्ज अशोक कुमार को फोन पर घटना की सूचना दी। चौकी इंचार्ज अशोक कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंच गए। उपचार के बाद ठीक होने पर विवाहिता नेहा वर्मा ने सुरेमनपुर पुलिस चौकी पर पहुंचकर अपने पति और सास के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। 

यह भी पढ़े - UP के रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, Budget से खर्च किये जाएंगे 19,848 करोड़ रुपये-अब मिलेगी ये Facility

विवाहित नेहा वर्मा ने तहरीर में बताया है कि 7 मई 2018 को उसका विवाह हुआ था। उसके पति राजकुमार मौर्य सऊदी अरब में नौकरी करते हैं। घर पर चाईछपरा में उसकी सास दहेज के रुपए और सामान के लिए उसे हमेशा प्रताड़ित करती है। मारपीट करती है, उसके जरूरत के समान नहीं देती है, तथा बार-बार घर से बाहर निकाल देती है। 

इसकी शिकायत जब मैं फोन पर अपने पति से करती हूं, तो वह भी हमें प्रताड़ित करते हैं, और बाप से दहेज का पैसा व सामान मंगवाने की बात करते हैं तथा गाली गलौज करते हैं। इस संदर्भ में गुरुवार को सुबह पूछे जाने पर सुरेमनपुर चौकी इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि महिला के तहरीर के आधार पर पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts