Ballia News : एक साथ खुला कई राज, 342 ग्राम सोना और 1.84 लाख नकदी के साथ तीन गिरफ्तार

On

Ballia Police : पुलिस अधीक्षक एस. आनंद के निर्देशन में फेफना थाना व एसओजी टीम बलिया की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने अन्तर्जनपदीय गिरोह के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का जेवरात (सोने की) 342.48 ग्राम (कीमत लगभग करीब 20 लाख तथा 1.84 लाख नगद रुपये के साथ ही   दो तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।

अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि 10 सितम्बर को फेफना थाने पर वादिनी ने प्रार्थना पत्र के साथ सूचना दी कि रात्रि में मेरे घर में रखे हुए जेवर व नकदी रुपयों को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर की खिड़की को तोड़ कर चोरी कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू की।सर्विलांस/एसओजी टीम द्वारा तकनीकी/इलेक्ट्रानिकी साक्ष्य संकलन करते हुए विवचेना के क्रम में थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह मय हमराह पुलिस फोर्स व एसओजी टीम बलिया की संयुक्त टीम ने कनैला पेट्रोल पम्प व नहर पुलिया हनुमान मंदिर तिराहा गड़वार रोड के पास दबिस देकर बृजभान उर्फ नसूड़ी बनवासी पुत्र रमेश बनवासी (निवासी सैदपुर भीतरी पौटा, थाना सैदपुर, गाजीपुर), राजकुमार बनवासी पुत्र राजेश (निवासी शहबाजकुली नसीरपुर, थाना नोनहरा, गाजीपुर) को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े - लखनऊ: मुख्यमंत्री कार्यालय में दो नए विशेष सचिव की तैनाती

जमातलाशी में बृजभान उर्फ नसूड़ी बनवासी के पास से एक प्लास्टिक की पालीथीन में चार अंगूठी सोना, सात झुमका, चार सिकड़ी, पांच बाली, तीन झालर कान का, दो कंगन, सात लाकेट, दो कील नाक व दो कील कान तथा 500 रुपये के 166 व 100 रुपये के 42 नोट नगद और एक तमंचा मय कारतूस बरामद हुआ। वहीं, राजकुमार बनवासी के कब्जे से झोले से पीली धातु (सोना) के जेवरात एक  हार, चार मंगल सूत्र लाकेट, तीन मांग टीका, 14 अंगूठी, सात झुमका, छ्ह बाली, आठ कान का टप्स, 10 गुरीया खुला, एक कील नाक का तथा रक्षा धागे में गुत्था 9 जिउतिया मिक्स पीतल, तांबा तथा 500 रुपये के 150 नोट व 200 रुपये की एक व 100 रुपये की एक नोट नगद और एक तमंचा मय कारतूस बरामद हुआ। 

दोनों अभियुक्तों से पूछताछ व निशादेही पर स्वर्ण ब्यापारी रणजीत कुमार वर्मा पुत्र स्व. रामजी वर्मा (निवासी चितनाथ, थाना कोतवाली, गाजीपुर) को नहर पुलिया हनुमान मंदिर तिराहा गड़वार रोड के पास से गिरफ्तार किया गया। इसके कब्जे से चार अंगूठी, एक सिकड़ी, दो तीन तल्ला झुमका, 21,500 रुपये बरामद हुए।

गिरफ्तार व्यक्तियों ने बताया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह है। गैंग का मुखिया कमलेश बनवासी पुत्र स्व. केदार बनवासी (निवासी कनैला, थाना गड़वार, बलिया) है। इसके अलावा सुनील बनवासी पुत्र स्व. केदार बनवासी (निवासी पातेपुर, थाना करीमुद्दीनपुर, गाजीपुर) व सीता राम बनवासी पुत्र स्व. विक्रमा बनवासी (निवासी कुरान सरैया, थाना कासिमाबाद, गाजीपुर) सदस्य के रुप में शामिल है। हम लोगों द्वारा फेफना में एक घर में चोरी की गयी थी। हम लोगों द्वारा चोरी का सामान पुराने दुकानदार रणजीत कुमार वर्मा पुत्र स्व. रामजी वर्मा जो बलिया में आये हुए थे। हम लोगों का नहर पुलिया हनुमान मंदिर तिराहा गड़वार रोड पर बुलाये थे इनको हम लोगो ने पहले भी गहने दिये थे, जो यह गहना है इसको रणजीत को देना था। 

गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों ने बताया कि कमलेश बनवासी, सुनील बनवासी, सीताराम बनवासी के साथ मिलकर हम लोगों द्वारा गाजीपुर के कासिमाबाद व सैदपुर, नन्दगंज, नोनहरा व रानीपुर तथा दोहरीघाट जनपद मऊ में चोरी की कई घटनाये की गयी थी। इसके अलावा हम लोगों ने 16 अगस्त 2023 को निधरिया, थाना फेफना में चोरी किये थे। चोरों ने बलिया के थाना उभांव, कोतवाली, नगरा थाना क्षेत्र में चोरी की बात स्वीकार की।

अनावरित अभियोग

1.मु0अ0सं0 239/23 धारा 457/380 भादवि व धारा बढ़ौत्तरी 411/413 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फेफना जनपद बलिया।

2.मु0अ0सं0 220/23 धारा 454/380 भादवि धारा बढ़ौत्तरी 411 भादवि थाना फेफना जनपद बलिया।

3.मु0अ0सं0 55/22 धारा 380, 411, 413, 414 IPC थाना उभांव बलिया।

4.मु0अ0सं0 57/22 धारा 380, 411, 413, 414, 457 IPC थाना नगरा बलिया। 

5.मु0अ0सं0 68/22 धारा 380, 411, 413, 414, 457 IPC थाना नगरा बलिया।

6.मु0अ0सं0 79/22 धारा 380, 411, 454 IPC थाना कोतवाली बलिया।

7.मु0अ0सं0 141/22 धारा 380, 411, 413, 414, 457 IPC थाना फेफना बलिया।

8.मु0अ0सं0 184/22 धारा 380, 411, 413, 414, 457 IPC थाना फेफना बलिया।

9.मु0अ0सं0 196/22 धारा 380, 411, 413, 414, 457 IPC थाना फेफना बलिया।

9.मु0अ0सं0 197/22 धारा 380, 411, 413, 414, 457 IPC थाना उभांव बलिया। 

11.मु0अ0सं0 202/22 धारा  380, 411, 413, 414, 457 IPC थाना उभांव बलिया।

12.मु0अ0सं0268/22 धारा 380, 411 IPC थाना कोतवाली बलिया।

13.मु0अ0सं0385/22 धारा 380, 411 IPC थाना कोतवाली बलिया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1.थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह थाना फेफना जनपद बलिया।

2.उ0नि0 उमाशंकर यादव थाना फेफना जनपद बलिया।

3.उ0नि0 राम अचल यादव थाना फेफना जनपद बलिया।

4.उ0नि0 अजय यादव एस.ओ.जी प्रभारी जनपद बलिया।

5.हे0का0 रत्नाकर सिंह थाना फेफना जनपद बलिया।

6.हे0का0 जयकिशुन पाल थाना फेफना जनपद बलिया।

7.का0 निसार अहमद थाना फेफना जनपद बलिया।

8.का0 शैलेन्द्र यादव थाना फेफना जनपद बलिया।

9.हे0का0 जसबीर सिंह एस.ओ.जी टीम जनपद बलिया।

10.हे0का0 राकेश यादव एस.ओ.जी टीम जनपद बलिया।

11.हे0का0 लवकेश पाठक एस.ओ.जी टीम जनपद बलिया।

12.हे0का0 रोहित कुमार एस.ओ.जी टीम जनपद बलिया।

13.का0 विकास सिंह  एस.ओ.जी टीम जनपद बलिया।

14.का0 अर्जुन यादव एस.ओ.जी टीम जनपद बलिया।

15.का0 विनोद रघुवंशी एस.ओ.जी टीम जनपद बलिया।

16.का0 श्याम कुमार एस.ओ.जी टीम जनपद बलिया।

17.का0 महेश कुमार एस.ओ.जी टीम जनपद बलिया।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts

ताजा समाचार

बलिया में DIG ने की समीक्षा बैठक : बोले- माफियाओं तथा सूदखोरों के विरुद्ध हों कठोर कार्रवाई, अभ्यस्त अपराधियों की खोले हिस्ट्रीशीट और... 
बलिया सड़क हादसे में एक और छात्र की मौत, मृतक संख्या हुई दो
Fatehpur Crime: महिला की खुदकुशी के बाद पति पर हमला...सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस ने जांच शुरू की
गोंडा: फातिमा स्कूल में दिखा तेंदुआ, मचा हड़कंप, तलाश में जुटी वन विभाग की टीम
Fatehpur News: खेत में दवा छिड़कते समय सात किसान बेहोश...PHC में इलाज के लिए कराया गया भर्ती
बहराइच: पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ, कई लोगों पर कर चुका है हमला
IPS Transfer: दो आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, हटाए गए गाजियाबाद के DCP विवेक चंद्र यादव