Ballia News : किसानों को आसानी से ऋण उपलब्ध होगा

On

हल्दी, बलिया। बेलहरी ब्लॉक के सोनवानी स्थित ड्वाकरा हॉल में मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त की अध्यक्षता में हुई। बैठक में क्षेत्रीय लोगों को ऋण वितरण के संबंध में सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ समीक्षा की गयी. .

सांसद ने कहा कि सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं चला रही है. वहीं, पशुपालन और कृषि के लिए भी किसानों को ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसमें सभी बैंकों द्वारा आसानी से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। गांव में कैंप लगाकर किसानों व गरीबों को रोजगार के लिए आसान ऋण उपलब्ध कराने को कहा गया. वही जिले से आये एलडीएम जीतेन्द्र झा ने जानकारी देते हुए बताया कि पशुपालन, एनआरएलएम, कृषि आदि के लिए ऋण उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है. क्षेत्रीय किसान जो पहले ऋण के लिए जिले का चक्कर लगाते थे, अब उन्हें ऋण उपलब्ध कराया जायेगा. ब्लॉक स्तर से ही आसानी से उपलब्ध है। यदि किसी को लोन से संबंधित कोई समस्या हो तो हमसे संपर्क करें। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख शशांक शेखर तिवारी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विनोद सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी सकील अहमद, एसडीओ (आईएसबी) धर्मेंद्र कुमार पाठक, बीएमएम प्रदीप सिंह, एसडीओ अमित सिंह, एसबीआई हल्दी शाखा प्रबंधक रंजन कुमार, एसबीआई रामगढ़ अनीश कुमार सिंह, बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक सोनवानी विकास कुमार एवं समस्त ब्लॉक कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े - बलिया के शिक्षामित्रों की हुंकार, कमेटी की रिपोर्ट लागू करें सरकार : पंकज 

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts