Ballia News in Hindi : जेल में बंद बरमेश्वर साधु के खिलाफ गंभीर धाराओं में एक और मामला दर्ज

On

बैरिया, बलिया। सांपों को बक्सों में बंद कर किराये पर रखने वाले बरमेश्वर साधु उर्फ बरमेश्वर वर्मा पुत्र जगनारायण वर्मा निवासी तालिबपुर के खिलाफ वन विभाग ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 48, 50, 51, 52 दर्ज कर लिया है।

बैरिया, बलिया। सांपों को बक्सों में बंद कर किराये पर रखने वाले बरमेश्वर साधु उर्फ बरमेश्वर वर्मा पुत्र जगनारायण वर्मा निवासी तालिबपुर के खिलाफ वन विभाग ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 48, 50, 51, 52 दर्ज कर लिया है। कई दिनों तक घर. की धारा के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। बरमेश्वर साधु फिलहाल धारा 377 और पाक्सो एक्ट के तहत जेल में हैं.

गौरतलब है कि तालिबपुर गांव निवासी बरमेश्वर साधु कोटवां अस्पताल मोड़ पर किराये का कमरा लेकर पेंटिंग करने और सांप पकड़ने का काम करते थे. पकड़े गए सांपों को वह कमरे में प्लास्टिक के डिब्बे में रखता था। 29 जून को पुलिस ने उसे आईपीसी की धारा 377 और POCSO एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया. वह इस समय कारागार में है।

यह भी पढ़े - बलिया में किशोर के लिए काल बना तार

इधर, मकान मालिक बहादुर गुप्ता ने बरमेश्वर साधु द्वारा बक्से में रखे गए सांपों को सुरक्षित रखने के लिए वन विभाग को आवेदन दिया, जिस पर वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए कमरे का ताला तोड़कर 9 सांपों को बाहर निकाला. इसमें 8 सांप मर चुके थे, जबकि एक जिंदा था। इस मामले में वन विभाग ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई के लिए बैरिया थाने में तहरीर दी है।

बैरिया थानाध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने बताया कि वन दरोगा ओम प्रकाश की शिकायत पर बरमेश्वर वर्मा उर्फ बरमेश्वर साधु के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया कि नौ जुलाई को वन विभाग ने कोटवां अस्पताल मोड़ स्थित बहादुर गुप्ता के घर के कमरे से बक्से में बंद नौ सांप बरामद किये थे.

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts

ताजा समाचार

बलिया में DIG ने की समीक्षा बैठक : बोले- माफियाओं तथा सूदखोरों के विरुद्ध हों कठोर कार्रवाई, अभ्यस्त अपराधियों की खोले हिस्ट्रीशीट और... 
बलिया सड़क हादसे में एक और छात्र की मौत, मृतक संख्या हुई दो
Fatehpur Crime: महिला की खुदकुशी के बाद पति पर हमला...सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस ने जांच शुरू की
गोंडा: फातिमा स्कूल में दिखा तेंदुआ, मचा हड़कंप, तलाश में जुटी वन विभाग की टीम
Fatehpur News: खेत में दवा छिड़कते समय सात किसान बेहोश...PHC में इलाज के लिए कराया गया भर्ती
बहराइच: पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ, कई लोगों पर कर चुका है हमला
IPS Transfer: दो आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, हटाए गए गाजियाबाद के DCP विवेक चंद्र यादव