Ballia News: नायब तहसीलदार की पिटाई से आहत कंप्यूटर ऑपरेटरों ने किया कार्य बहिष्कार

Ballia News: सदर तहसील में गुरुवार को स्वामित्व योजना के काम में लगे कंप्यूटर ऑपरेटर ताला लगाकर भाग निकले।

Ballia News: सदर तहसील में गुरुवार को स्वामित्व योजना के काम में लगे कंप्यूटर ऑपरेटर ताला लगाकर भाग निकले। इसकी खबर मिलते ही खलबली मच गई. कंप्यूटर ऑपरेटरों ने बताया कि नायब तहसीलदार संत विजय सिंह ने बिना वजह ऑपरेटर राकेश श्रीवास्तव की पिटाई कर दी। इससे आहत होकर कंप्यूटर ऑपरेटरों ने कार्य बहिष्कार कर उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इसकी जानकारी होने पर अधिकारियों ने मामला शांत कराया।

बताया जा रहा है कि कंप्यूटर कक्ष में स्वामित्व योजना कार्य के लिए लगाए गए ऑपरेटर को खतौनी निकालने से मना किया गया था। आरोप है कि इसके बावजूद उन्होंने खतौनी निकालने पर संचालक को दो-तीन थप्पड़ जड़ दिए। वहां मौजूद लेखपालों व अन्य लोगों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। इसके बाद सभी ऑपरेटरों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया।

यह भी पढ़े - Ballia News : बलिया में सहायक अभियंता के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 50 लाख से जुड़ा है मामला

मॉडल तहसील में खतौनी निकालने के लिए कुछ संविदा कर्मचारियों को लगाया गया है। वहीं संविदा कर्मियों ने कुछ बाहरी युवकों को भी मानदेय पर रखा है। इसके साथ ही कागजात निकालने और अन्य तहसील कार्यालयों में डाक पहुंचाने का काम भी बाहरी लोग ही करते हैं। तमाम शिकायतों और अधिकारियों को सब कुछ पता होने के बावजूद वे चुप्पी साधे हुए हैं। इन बाहरी लोगों से तहसील कर्मी काम करने के बदले अवैध वसूली भी कराते हैं।

Source: अमर उजाला 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software