बलिया खबर : लम्बी दूरी की ट्रेनों में आरक्षित सीट के लिए परदेसी परेशान

बैरिया, बलिया : हिन्दू के खास त्योहार होली में घर आने के लिए परदेसी सांसत में पड़ गये है। परदेशी कैसे आएंगे अपने घर आयेगे यह सबसे बड़ा सवाल बन गया है, क्योकि अभी से सभी लंबी दूरी की ट्रेनों में आरक्षित टिकट फूल होगा गया है। चाहे स्लीपर कोच हो या वातानुकूलित, कंफर्म या आरएसी टिकट नहीं मिल पा रहा है। इसके चलते महानगरों में रोजी रोजगार के लिए रहने वाले लोग टिकट पाने को परेशान है।

होली आने में अभी डेढ़ महीना बाकी है। बावजूद इसके सभी ट्रेनों में टिकट का फूल हो जाना, इस बात को इंगित करता है कि रेलवे को लंबी दूरी की गाड़ियों में कोच बढ़ाना चाहिए अथवा नई ट्रेन चलनी चाहिए। रेलवे सूत्रों के अनुसार मुंबई से आने वाली पवन एक्सप्रेस, चेन्नई से आने वाली गंगा कावेरी एक्सप्रेस, कामायनी एक्सप्रेस, दिल्ली से आने वाली स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस, लोकनायक एक्सप्रेस, बलिया दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस व भृगु एक्सप्रेस, अमृतसर से आने वाली सरजू जमुना एक्सप्रेस, ताप्ती गंगा एक्सप्रेस अहमदाबाद से आने वाली साबरमती एक्सप्रेस सहित लगभग सभी ट्रेनों का आरक्षित कोटा फूल हो गया है। वाराणसी बलिया सुरेमनपुर के रास्ते गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनो से क्षेत्र के लोग होली में घर आने के लिए हाथ पैर मार रहे हैं, किंतु उन्हें सफलता नहीं मिल रही है।

यह भी पढ़े - बलिया : 2017 में हुई थी शमा परवीन की शादी

होली के त्योहार पर रेगुलर ट्रेनों में अगर आने के लिए टिकट नहीं मिल रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। सभी महानगरों से होली के अवसर पर स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना है। कुछ की जानकारी इंटरनेट पर दे दिया गया है। उसका टिकट बुक हो रहा है। कुछ की जानकारी देने की योजना चल रही है। रेलवे यात्रियों की सुविधाजनक यात्रा के लिए कटिबद्ध है।
अशोक कुमार
जनसंपर्क अधिकारी 
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software