Ballia news:बलिया में लगी आग, घंटों तक मची अफरातफरी, 100 से ज्यादा घर जलकर खाक।

बैरिया, बलिया न्यूज : सुरेमनपुर दियराचंल के गोपाल नगर दलित बस्ती में अग्निदेव नाराज हैं।

बैरिया,बलिया न्यूज: सुरेमनपुर दियराचंल के गोपाल नगर दलित बस्ती में अग्निदेव नाराज हैं। गुरुवार की दोपहर फिर अज्ञात कारणों से 100 से अधिक लोगों का घर व उसमें रखा अनाज, कपड़े, घर का लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों की घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन सब कुछ जलकर राख हो गया। चारों तरफ करुणा की पुकार सुनकर एक अजीब सा माहौल पैदा हो गया है।

गोपाल नगर दलित बस्ती निवासी सुरेंद्र राम के घर से आग की लपटें उठने लगीं. देखते ही देखते आग की लपटें बेकाबू हो गईं और महेश राम, गणेश राम, धना यादव, शत्रुघ्न यादव, हवलदार यादव, व्यास राम, सुरेंद्र राम, प्रधान राम, विक्रमा राम, स्वामीनाथ राम, राम जी राम, कमलेश राम उसमें समा गए। करीब 100 लोगों का घर बेकाबू आग की चपेट में आ गया। दलित बस्ती से लेकर यादव बस्ती तक पूरा गांव आग का गोला बन गया. भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई, वह जहां भी रहे, जान बचाने के लिए बस्ती से बाहर भागे।

यह भी पढ़े - बलिया : राष्ट्रीय आविष्कार अभियान की प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर की भागीदारी 

तेज हवा के कारण दलित बस्ती से लेकर यादव बस्ती पोखरा तक सब कुछ देखते ही देखते राख हो गया। फायर ब्रिगेड व स्थानीय लोगों ने प्रयास नहीं किए तो आग के शिवल मठिया तक फैलने की आशंका बढ़ गई थी। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक दलित बस्ती और यादव बस्ती के लोगों का सबकुछ जलकर राख हो गया। परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभिमन्यु यादव ने अग्निपीड़ितों के लिए तत्काल भोजन की व्यवस्था की है। आग लगने की सूचना पर नायब तहसीलदार राजेश कुमार यादव व लेखपाल राजू यादव नुकसान का जायजा लेने में जुटे हैं. गोपाल नगर पुलिस चौकी प्रभारी धर्मेंद्र दत्त व पुलिसकर्मियों ने भी आग बुझाने में ग्रामीणों का सहयोग किया. गौरतलब है कि अग्निदेव ने आठ जून को उक्त कॉलोनी में भयानक तांडव किया था.

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software