Ballia News : फील्ड ऑफिसर ने ऐसे किया धोखाधड़ी, शाखा प्रबंधक ने दर्ज कराया मुकदमा

On

बैरिया, बलिया : प्राइवेट फाइनेंस कंपनी की बैरिया शाखा में कार्यरत फील्ड ऑफिसर के खिलाफ शाखा प्रबंधक ने 3.20 लाख रुपये की धोखाधड़ी का केस न्यायालय के आदेश पर बैरिया थाने में दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना में जुटी है। 

भारत फाइनेंशियल ई लिमिटेड के शाखा प्रबंधक राजकुमार श्रीवास्तव (निवासी : शेरपुर, चुरामनपुर, जिला बक्सर, बिहार) ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड इंडसइंड बैंक सौ प्रतिशत सब्सिडी पर ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करती है। महिला सदस्यों का समूह बनाकर रोजगार के लिए उनके बैंक खातों के माध्यम से ऋण प्रदान करती है। महिला सदस्य सेंटर मीटिंग में साप्ताहिक किस्त के माध्यम से रुपया जमा करती है।

यह भी पढ़े - इन मांगों के समर्थन में छात्रों ने जेएनसीयू परिसर में बुलंद किया आवाज

आरोप है कि कंपनी में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत शक्ति कुमार पुत्र रामआश्रम राम (निवासी : बसतौरा, कोटवारी, थाना रसड़ा, बलिया) क्षेत्र में कलेक्शन का काम करते थे। उन्होंने फरवरी से अप्रैल के मध्य 28 सेंटरों पर 35 महिला सदस्यों से बड़े लोन का लालच देकर उनसे पुराने वितरित लोन का अंतिम भुगतान कर लिया। महिला सदस्यों से उन्होंने तीन लाख 20 हजार रुपए ले लिये। उस रुपये को ऑफिस में जमा न करके फील्ड ऑफिसर ने खुद अपने पास रख लिया। मामले में न्यायालय के आदेश पर आरोपी के खिलाफ बैरिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts