Ballia news: बलिया में साइबर सेल की टीम ने की कार्रवाई, खाते में वापस मिले 78 हजार रुपये

On

Ballia cyber cell: बलिया पुलिस के साइबर सेल के कर्मियों के प्रयास से यूपीआई फ्रॉड के कारण एक व्यक्ति के खाते से गायब हुए करीब 78000 हजार रुपये उसके खाते में वापस आ गए.

Ballia cyber cell: बलिया पुलिस के साइबर सेल के कर्मियों के प्रयास से यूपीआई फ्रॉड के कारण एक व्यक्ति के खाते से गायब हुए करीब 78000 हजार रुपये उसके खाते में वापस आ गए. पुलिस का कहना है कि बांसडीह थाना क्षेत्र के कैथौली निवासी अमरेश कुमार सिंह ने बैंक खाते से फर्जी तरीके से पैसे ट्रांसफर करने की शिकायत की थी. जिसकी साइबर सेल द्वारा जांच की जा रही थी। पुलिस के प्रयास से खाते से निकाले गए 98000 हजार में से 78000 वापस कर दिए गए हैं। शिकायतकर्ता ने इस कार्य के लिए बलिया पुलिस एवं साइबर सेल टीम की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया है।

 साइबर सेल ने पैसे लौटाने वाली टीम में शामिल थे ये लोग-

यह भी पढ़े - रोहित पांडेय हत्याकांड में बलिया पुलिस का बड़ा एक्शन, एसपी ने किया यह ऐलान

  •  प्रभारी निरीक्षक श्री संजय शुक्ला साइबर सेल जिला बलिया
  •  कांस्टेबल अमरनाथ मिश्रा साइबर सेल जिला बलिया
  •  आरक्षक शिवचंद यादव साइबर सेल जिला बलिया
  •  महिला आरक्षक ऋचा शुक्ला साइबर सेल जिला बलिया
  •  महिला आरक्षक काजल शुक्ला साइबर सेल जिला बलिया
Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts