- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए सीबीएसई स्कूल उपलब्ध कराएं कंप्यूटर और बसें
Ballia News: यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए सीबीएसई स्कूल उपलब्ध कराएं कंप्यूटर और बसें
Hilights
- जिविनि दफ्तर के परीक्षा कंट्रोल रूम में स्थापित होंगे कंप्यूटर
- परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न-पत्र पहुंचाएंगी निजी विद्यालयों की बसें
- विद्यालय संचालकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक के फरमान की निंदा की
यह है पूरा मामला
बता दें कि जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश कुमार सिंह ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस्तेमाल करने के लिए सीबीएसई के स्कूलों से कंप्यूटर और बसों की मांग की है। बताया गया कि जिविनि कार्यालय का पत्र सीबीएसई स्कूलों में पहुंच चुका है। डीआईओएस द्वारा बस और कंप्यूटरों की मांग का पत्र पहुंचते ही सीबीएसई द्वारा संचालित विद्यालयों के संचालकों में काफी आक्रोश है। अधिकारी की मानें तो निजी विद्यालयों से लिए गए कंप्यूटर जिविनि कार्यालय के परीक्षा कंट्रोल रूम में स्थापित किए जाएंगे। साथ ही स्कूल की बसों का उपयोग परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न-पत्र पहुंचाने में किया जाएगा।
समय पर कंप्यूटर और बस उपलब्ध कराने का निर्देश
जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश कुमार सिंह ने जनपद के सीबीएसई विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र लिखकर बोर्ड परीक्षा के लिए कंप्यूटर और स्कूल बसें समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक के मुताबिक 22 फरवरी से प्रारंभ होकर 03 मार्च तक यूपी बोर्ड की परीक्षा होनी हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में परीक्षा कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। यह सभी कंप्यूटर उसी परीक्षा कंट्रोल रूम में प्रयोग किए जाएंगे। इसी तरह परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न-पत्र पहुंचाने में निजी बसों का उपयोग किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने सभी विद्यालयों से बस व कंम्प्यूटर ससमय उपलब्ध कराने को कहा है।
इन विद्यालयों से मांगे गए कंम्प्यूटर और बसें
जनपद के जिन विद्यालयों से कंम्प्यूटर अथवा लैपटॉप मांगे गए हैं, उनमें सेक्रेट हार्ट स्कूल, सनबीम स्कूल अगरसंडा, हाॅलीक्रास स्कूल, कैस्टर ब्रिज स्कूल, सेंट जेवियर्स स्कूल, सूर्यबदन स्कूल, राधाकृष्ण एकेडमी स्कूल, रुद्रा पब्लिक स्कूल, आरके मिशन स्कूल और जमुना राम स्कूल, महर्षि वाल्मिकी इंटर काॅलेज, संत यतिनाथ इंटर काॅलेज, कृष्णा पब्लिक स्कूल, कृष्णा शिक्षा निकेतन और गंगोत्री इंटर काॅलेज शामिल हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक के फरमान के बाद निजी विद्यालय के संचालक आपस में बातचीत कर रहे हैं।