Ballia News : स्कूल में बच्चों को लाठी से पीटने वाले सहायक अध्यापक और अनुदेशक पर मुकदमा

On

Ballia News : शिक्षा क्षेत्र मनियर के उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव में कथित रूप से अध्यापकों द्वारा बच्चों की बेरहमी से पिटाई मामले में बैरिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पीड़ित छात्र के पिता की तहरीर पर किया है। 

मनियर थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी शिवजी राजभर ने पुलिस को तहरीर दिया है कि मेरा लड़का अर्जुन राजभर व मेरे ही गांव निवासी शम्भू राजभर पुत्र सत्येन्द्र राजभर 16 अगस्त को उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव में पढ़ने गये थे। दोनों कक्षा 8वीं के छात्र हैं। स्कूल प्रांगण में सुबह करीब 10 बजे विद्यालय के अध्यापक विरेन्द्र कुमार व संतोष कुमार द्वारा दोनों बच्चों को लाठी से गर्दन, पीठ व पैर पर बुरी तरह से मारा-पीटा गया। 

यह भी पढ़े - रोहित पांडेय हत्याकांड : बलिया पुलिस को मिली सफलता, 25 हजारी दो अभियुक्त गिरफ्तार

इससे दोनों बच्चों को बहुत चोटे आयी हैं। आरोप है कि बच्चों के चिल्लाने व शोर गुल होने पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो इन अध्यापकों द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गयी। पुलिस क्षेत्राधिकारी बांसडीह शिवनारायाण वैस ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों शिक्षकों के खिलाफ धारा 323 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। छात्रों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। 

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts