Ballia News : शिक्षक साथी को श्रद्धांजलि देते वक्त सिसका हर दिल, लड़खड़ाई जुबां से निकली यह आवाज ; बीएसए भी रहे मौजूद

सुखपुरा, बलिया : रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई, आप जैसे गए ऐसे जाता भी नहीं कोई...। सड़क हादसे में मृत बेसिक शिक्षक अरविंद उपाध्याय को श्रद्धांजलि देने उमड़ी शिक्षकों की भीड़ में कुछ ऐसा ही नजारा दिखा। साथी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते वक्त हर दिल सिसक रहा था। साथ छोड़ चुके शिक्षक साथी के बारे में कुछ बयां करते-करते लोगों की जुबां लड़खड़ाने लग जा रही थी। बीएसए मनीष कुमार सिंह की मौजूदगी में दिवंगत शिक्षक अरविंद उपाध्याय की पत्नी को सहयोग राशि सौंपते वक्त हर शख्स की आंखों का कोर भींग गया। 

गौरतलब हो कि शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के कन्या जूनियर हाई स्कूल सुखपुरा पर तैनात शिक्षक अरविंद उपाध्याय की मौत सोमवार को सड़क हादसे में हो गयी थी। सुखपुरा थाना क्षेत्र के बरगइया के बारी निवासी शिक्षक अरविंद उपाध्याय की असमय मौत से हर शख्स गमगीन हो उठा। शनिवार को बड़ी संख्या में बीआरसी बेरूआरबारी पर जुटे शिक्षकों ने अपने दिवंगत साथी को श्रद्धांजलि दी। अपने साथी के प्रति संवेदना प्रकट की।

यह भी पढ़े - बलिया : नहीं रहे समाजवादी पार्टी के जिला सचिव अजय सिंह, चहुंओर शोक की लहर

img-20230826-wa0021

खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार, जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, डॉ राजेश पांडे, अजय मिश्रा, अनिल, आनंद पांडे, व्यास जी यादव, उमेश सिंह आदि ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय के प्रति उनके समर्पण की भावना को सभी ने आत्मसात करने की बात कही। ब्लॉक के शिक्षकों ने पूर्व की भांति किसी भी शिक्षक साथी की मृत्यु के बाद उनके परिवार को तात्कालिक मदद करने के उद्देश्य से एक लाख रुपए नगद उनके परिवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह की उपस्थिति में उनके परिवार को दिया गया।

img-20230826-wa0022

शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने पहुंचे बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने कहा कि हम सभी एक परिवार है। हम सभी दुख सुख में एक साथ रहेंगे। इस अवसर पर काफी संख्या में शिक्षक, शिक्षामित्र ,अनुदेशक भाई बहनों ने भाग लिया। चंद्रकांत पाठक, अशोक पांडे, टुनटुन प्रसाद, शैलेंद्र यादव, संतोष चौबे, अजय पांडे, डॉ संत सिंह, दुष्यंत सिंह, धनंजय सिंह, अरविंद शुक्ला, अजीत सिंह, मुन्ना चौरसिया, अर्जुन राम, देवमती सिंह, अंजना सिंह, मनीष सिंह, जयंत सिंह, रासबिहारी, सुमन सिंह, ओंकार सिंह, आदि लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software