Ballia News: बलिया पुलिस ने चोरी की तीन बाइक के साथ तीन चोरों को किया गिरफ्तार, गिरफ्तार युवकों ने बताई ये सच्चाई

On

बांसडीह, बलिया। बांसडीह कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चोरी की बाइक बेचने की योजना बना रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने दक्षिण टोला स्थित जितेंद्र गोड़ के डेरा के पास से गिरफ्तार कर लिया.

बांसडीह, बलिया। बांसडीह कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चोरी की बाइक बेचने की योजना बना रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने दक्षिण टोला स्थित जितेंद्र गोड़ के डेरा के पास से गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से चोरी की तीन बाइकें भी बरामद की गईं। वहीं, एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला.

बरामद चोरी की बाइकों में सुपर स्प्लेंडर नंबर प्लेट यूपी 70K 6302, जिसका चेसिस नं. MBLJAK033H9K37 जिसके सामने तीन नंबर लिखे हुए हैं। दूसरी सुपर स्प्लेंडर का रंग काला और कोई नंबर प्लेट नहीं है, जिसका चेसिस नं. MBLJA05EKD9A और अगले पांच अंक हटा दिए गए हैं। वहीं, तीसरी बाइक TVS स्पोर्ट्स कलर व्हाइट रजिस्ट्रेशन नंबर है। BR2K1703 लगा है, जिसका चेसिस नं. MD625MF53F3F40868.

यह भी पढ़े - बलिया : वन विभाग ने पकड़ी दो ट्राली महुआ के हरे पेड़ की लकड़ी, फिर...

गिरफ्तार आरोपियों में रोहित राजभर पुत्र मोतीलाल राजभर (निवासी पश्चिम टोला), राकेश पासवान पुत्र चंद्रदेव पासवान (निवासी शिवरात्रि पोखरा) और राजू राजभर पुत्र उमाशंकर राजभर (निवासी शिवरात्रि पोखरा) शामिल हैं। वहीं, पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मोटर साइकिलें चुराकर उनकी नंबर प्लेट बदलकर चेचिस नंबर लगा देते हैं। वे इसके साथ छेड़छाड़ करते हैं और इसे औने-पौने दाम पर बेच देते हैं।

बरामद तीनों मोटरसाइकिलें चोरी की हैं। बताया कि फरार अभियुक्त का नाम जीतेन्द्र गोड़ पुत्र खूबलाल गोड़ (निवासी दक्षिण टोला कस्बा, थाना बांसडीह) है। इस मामले पर कोतवाल योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि बरामदगी के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 41, 411, 413, 414, 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायालय चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अरूण कुमार सिंह, हेड कां. रितेश सिंह एंड कंपनी के शहबाज शामिल थे.

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts