- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : चार साल पहले हुई थी बबिता की शादी
Ballia News : चार साल पहले हुई थी बबिता की शादी
बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के विसुनपुरा गांव में एक विवाहिता की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, मृतका के पिता ने बैरिया थाने में तहरीर देकर विवाहिता के ससुरालियों पर जहर देकर मौत के घाट उतारने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना स्थल का निरीक्षण क्षेत्राधिकारी ने भी किया।
मृतका के पिता ने विहाहिता के पति सुरेन्द्र तुरहा, ससुर कन्हैया तुरहा, सास बुचिया देवी, देवर टुन्नू तुरहा सहित तीन ननद को नामजद किया है। इस सन्दर्भ में एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि सूचना पर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिली है। घटना की जांच की जा रही है। उधर क्षेत्राधिकारी उस्मान ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। बताया कि जांचोपरान्त प्राथमिकी दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जायेगी।