Ballia News: बस्ती में आग लगने से 4 झोपड़ियां जलकर राख, मवेशियों को बचाने के प्रयास में 2 महिलाएं झुलसीं

Ballia News: बलिया के बेल्थरा रोड के उभान थाना क्षेत्र के हहनला राजभर बस्ती में आगजनी की घटना सामने आई है. आगजनी से 6 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। इस घटना में दो महिलाएं और कुछ मवेशी गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

Ballia News: बलिया के बेल्थरा रोड के उभान थाना क्षेत्र के हाहानाला राजभर बस्ती में आगजनी की घटना सामने आई है. आगजनी से 6 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। इस घटना में दो महिलाएं और कुछ मवेशी गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

जानकारी के अनुसार हाहानाला राजभर बस्ती निवासी श्रवण कुमार की झोपड़ी में सोमवार की रात अचानक आग लग गई. कुछ ही देर में हवा के झोंके से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग ने श्रवण की झोपड़ी से सटे छोटे लाल, अक्षय लाल, नंदलाल, रामनाथ और जवाहर की झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया।

यह भी पढ़े - यह कोई बड़ा सिंगर नहीं, कक्षा चार में पढ़ने वाली बलिया की एक छात्रा है, बढ़ाये बच्ची का उत्साह

इसी दौरान उर्मिला पत्नी रामनाथ व लक्ष्मीनिया पत्नी बहादुर बिंद झोपड़ियों से मवेशियों को निकालने का प्रयास करने लगीं और गंभीर रूप से झुलस गईं. सीएचसी सीर में प्राथमिक उपचार के बाद महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। गंभीर रूप से झुलसे मवेशियों का इलाज पशु चिकित्सालय में चल रहा है। ग्राम प्रधान महेश यादव ने अग्निपीड़ितों को सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software