बलिया: संविदा कर्मी की मौत मामले में जूनियर इंजीनियर पर बड़ी कार्रवाई

सिकंदरपुर, बलिया. सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के चेतन किशोर में बिजली विभाग की लापरवाही से जान गंवाने वाले संविदा कर्मी योगेश राम के मामले में विभाग ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की.

सिकंदरपुर, बलिया: सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के चेतन किशोर में बिजली विभाग की लापरवाही से जान गंवाने वाले संविदा कर्मी योगेश राम के मामले में विभाग ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की. विभागीय जांच में प्रथम दृष्टया जेई श्याम अवध यादव को दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। कनीय अभियंता के निलंबन के बाद विभागीय गलियारे में हड़कंप मच गया है.

बता दें कि गुरुवार की सुबह सीवानकला निवासी संविदा कर्मी लाइन मैन योगेश राम विद्युत आपूर्ति बंद कर चेतन किशोर स्थित 25 केवीए ट्रांसफार्मर की खराबी ठीक कर रहा था। इसी बीच विद्युत उपकेंद्र से किसी ने आपूर्ति शुरू कर दी। इसलिए अधिक तनाव के कारण योगेश की जान चली गई। योगेश की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया.

यह भी पढ़े - बलिया : सपा के जिला उपाध्यक्ष विनायक मौर्य बनें रेलवे परामर्श दात्री समिति के सदस्य

हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक ने डीएम से बात कर पीड़ित परिवार को पांच लाख मुआवजे के साथ एक व्यक्ति को नौकरी देने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया. उधर, घटना के बाद कार्यपालक अभियंता राज कुमार सिंह ने मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software