- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया: बकरीद त्योहार के लिए लगा बकरा बाजार: बलिया में दूर-दूर से आए ग्राहकों ने की खरीदारी, 10 से 50...
बलिया: बकरीद त्योहार के लिए लगा बकरा बाजार: बलिया में दूर-दूर से आए ग्राहकों ने की खरीदारी, 10 से 50 हजार तक हुई बिक्री
बलिया न्यूज: बलिया के द्वाबा नेशनल इंटर कॉलेज बैरिया के मैदान में लगी बकरा मंडी में बकरों की जमकर खरीद-बिक्री हुई.
बलिया न्यूज: बलिया के द्वाबा नेशनल इंटर कॉलेज बैरिया के मैदान में लगी बकरा मंडी में बकरों की जमकर खरीद-बिक्री हुई. बाजार में दस से पचास हजार बकरे मौजूद थे। बकरीद के मद्देनजर लोगों ने देर शाम तक बकरों की खरीदारी की। इस दौरान लोगों ने करीब एक हजार बकरों की खरीद-फरोख्त की.
मुद्रास्फीति के कारण मूल्य वृद्धि
वहीं बाजार में पांच से दस हजार रुपये के बकरों की बिक्री सबसे अधिक रही. मंडी में बकरे लेकर आए रेयाज राशिद सलीम आदि ने बताया कि पिछले साल उन्होंने सात से आठ हजार के बकरे बेचे थे। लेकिन इस बार दस हजार से नीचे बेचने पर घाटा होगा। उन्होंने बताया कि चारा बहुत महंगा हो गया है. नीबू और चोकर के दाम कई गुना बढ़ गए हैं। ऐसे में बकरियों को पालना महंगा पड़ता है, जिसे देखते हुए इस बार इनकी कीमतें भी बढ़ गई हैं. शाम होते ही क्षेत्रीय लोग मेले में पहुंचे और बकरों की खरीदारी की।