बलिया – वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से महुआ व आम की लकड़ी का परिवहन करते हुए 2 ट्रॉली जब्त की है

On

बलिया में वन विभाग अब एक्शन मोड में नजर आ रहा है। विभाग ने कार्रवाई करते हुए महुआ की लकड़ी से भरी एक अवैध ट्राली व आम की लकड़ी का अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी है

Ballia News: बलिया में वन विभाग अब एक्शन मोड में नजर आ रहा है। विभाग ने कार्रवाई करते हुए महुआ की लकड़ी से भरी एक अवैध ट्राली व आम की लकड़ी का अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी है. जब्त ट्रॉली वन विहार परिसर में खड़ी थी। साथ ही मालिक के खिलाफ विभागीय मामला दर्ज कर 50 हजार रुपये हर्जाना भी वसूल किया गया है.

दरअसल रसदा तहसील के राघोपुर में ट्रॉली ट्रैक्टर पर महुआ की लकड़ी का परिवहन किया जा रहा था. उक्त ट्रॉली को पकड़कर वन विहार परिसर जीरावस्ती लाया गया। ट्रेक्टर ट्रॉली मालिक को वृक्ष संरक्षण अधिनियम-1976 की धारा-3/28 एवं 4/10 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। जिसके खिलाफ विभागीय मुकदमा दर्ज कर 50 हजार मुआवजा भी वसूल किया गया है।

यह भी पढ़े - बलिया का रोहित पांडेय हत्याकांड : मुख्य आरोपी राइडर के घर पर गरज रहा बुलडोजर, देखें Video

साथ ही चितबरगांव में आम की लकड़ी का अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ा गया, जिसे पकड़कर वन विहार परिसर, जीरावस्ती लाया गया. ट्रेक्टर ट्रॉली मालिक को वृक्ष संरक्षण अधिनियम-1976 की धारा-3/28 एवं 4/10 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। जिसके खिलाफ विभागीय मुकदमा दर्ज कर 50 हजार मुआवजा भी वसूल किया गया है।

जयशंकर प्रसाद वर्मा, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी भूपेंद्र कुमार तिवारी, प्रभारी आशुलिपिक, कमलेश तिवारी, क्षेत्रीय वन अधिकारी, रसदा, प्रवीण कुमार ओझा, वनपाल एवं धर्मेन्द्र कुमार, वनपाल संजीव कुमार के अलावा मंडल निदेशक, सामाजिक वानिकी संभाग बलिया को पकड़ने में ट्रैक्टर ट्राली गुप्ता, वन रक्षक आदि।

Ballia Tak on WhatsApp
Tags

Comments

Post A Comment

Popular Posts