- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया : पिता-पुत्र मिलकर करते थे गलत काम, पुलिस ने सात लोगों को किया गिरफ्तार
बलिया : पिता-पुत्र मिलकर करते थे गलत काम, पुलिस ने सात लोगों को किया गिरफ्तार
बलिया : पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में नगरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. थाने के उपनिरीक्षक चुन्ना सिंह मय हमराह ने चोरी के चार पायल, दो मोबाइल व 5800 रुपये नकद के साथ सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बलिया : पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में नगरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. थाने के उपनिरीक्षक चुन्ना सिंह मय हमराह ने चोरी के चार पायल, दो मोबाइल व 5800 रुपये नकद के साथ सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी आरोपी बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले हैं.
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने कोडई में 25 अप्रैल 2023 की रात 4 अलग-अलग घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. हमारे पास उसका कुछ पैसा और सामान है। हम बचे हुए कुछ माल को बेचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पकड़े गए। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का धारा 457, 380, 411 भादवि के तहत चालान कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक छुन्ना सिंह, हेड कॉम. राकेश यादव, कॉम. प्रिंस प्रजापति, रामाश्रय भारती और आलोक कुमार शामिल थे।