Ballia Education : अध्यापकों और अभिभावकों के सहयोग से बच्चों को मिला स्पोर्ट्स किट और शूज

सिकंदरपुर, बलिया। शिक्षा क्षेत्र नवानगर के प्राथमिक विद्यालय रुद्रवार पर अध्यापकों और अभिभावकों के सहयोग से बच्चों को स्पोर्ट्स किट तथा स्पोर्ट्स शूज का वितरण किया गया। इ

सिकंदरपुर, बलिया। शिक्षा क्षेत्र नवानगर के प्राथमिक विद्यालय रुद्रवार पर अध्यापकों और अभिभावकों के सहयोग से बच्चों को स्पोर्ट्स किट तथा स्पोर्ट्स शूज का वितरण किया गया। इस दौरान उपस्थित अभिभावको व शिक्षकों को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी रमेश श्रीवास्तव ने कहा कि अभिभावकों और शिक्षकों के बीच निरन्तर तारतम्यता बनी रहे, तभी बच्चों का सर्वांगीण विकास सम्भव है। क्योंकि दोनों के आपसी तालमेल से ही बच्चा प्रगति के मार्ग पर अग्रसर होता है।

यह भी पढ़े - बलिया : लेखपाल और कानूनगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बच्चों में जो कमियां हैं, शिक्षक के साथ साथ अभिभावक भी पहचाने और दोनों मिलकर उसे दूर करने का प्रयास करें। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पवन कुमार राय ने कहा कि वर्तमान समय और परिवेश में हो रहे बदलाव के मद्देनजर रखते हुए अभिभावक और शिक्षकों का यह परम कर्तव्य है कि अपने बच्चों की क्रिया कलापों पर निरन्तर ध्यान दें।

यथासम्भव बच्चों को मोबाइल से दूर रखें। ट्यूशन के बजाए स्वाध्याय के लिए निरंतर प्रेरित करते रहें। बच्चों को समय पर स्कूल पूर्ण गणवेश, रूटीन वाइज बुक्स कॉपी और हेल्थी लंच बॉक्स के साथ भेजें। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश आर्य, मदन यादव, राजेंद्र कनौजिया, सुरेंद्र प्रसाद, अभिषेक राम, बृजेश शर्मा, राजेंद्र यादव, निर्मल राम, आलोक यादव, गोल्डेन, तेजबहादुर सहित समस्त शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software