बलिया DM ने बीएसए कार्यालय व स्कूल का किया निरीक्षण, BEO को नोटिस; हेडमास्टर पर कार्रवाई

On

Ballia News: जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बुधवार को बीएसए कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कार्यालय में न सिर्फ काफी गंदगी मिली, बल्कि फाइलों का रख-रखाव भी ठीक नहीं मिला.

Ballia News: जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बुधवार को बीएसए कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कार्यालय में न सिर्फ काफी गंदगी मिली, बल्कि फाइलों का रख-रखाव भी ठीक नहीं मिला. इस पर डीएम ने कार्यालय की व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया. अभिलेखों का रख-रखाव उचित ढंग से एवं हर समय किया जाना चाहिए। विद्यालय में उपस्थिति पंजिका के साथ ही मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की जांच की गयी. इस दौरान पाई गई कमियों के संबंध में संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए गए।

सर्व शिक्षा अभियान के तहत कार्मिकों का नवीनीकरण न होने की जानकारी मिलने पर तत्काल नवीनीकरण कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कंपोजिट विद्यालय तहसील स्कूल का भी निरीक्षण किया। डीएम ने एक ही कक्षा में दो कक्षाओं के बच्चों को बैठाने पर सवाल उठाया। प्रधानाध्यापक पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्रवाई के निर्देश बीएसए मनीष सिंह को दिए। दूसरी कक्षा में रखे टेबल और ब्रांच को खाली कराकर बच्चों को दोनों कक्षाओं में आराम से बैठने को कहा गया। निर्देश दिया कि विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य बेहतर ढंग से किया जाये. बच्चों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए।

यह भी पढ़े - बजट 2024-25 : बलिया के शिक्षक नेता बोले- हाथ लगी निराशा, गिनाई खामियां

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts