बलिया के डीएम और एसपी अचानक देखने पहुंचे राजकीय बालिका गृह का सच

On

Ballia News: जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने शनिवार को राजकीय बालिका गृह का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां मौजूद सभी लड़कियों से बातचीत की और उनका हाल जाना.

Ballia News: जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने शनिवार को राजकीय बालिका गृह का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां मौजूद सभी लड़कियों से बातचीत की और उनका हाल जाना. जिलाधिकारी ने वहां की अधीक्षिका को निर्देशित किया कि राजकीय बालिका गृह में शासन द्वारा अनुमन्य व्यवस्था सभी बालिकाओं तक अच्छे ढंग से पहुंचे, यह सुनिश्चित करें। इसमें लापरवाही या किसी तरह की अनियमितता सामने आने पर अधीक्षक समेत प्रोबेशन पदाधिकारी को भी गंभीर परिणाम भुगतना होगा.

जिलाधिकारी ने उपस्थिति रजिस्टर चेक किया, फिर बालिका गृह की रसोई में गये. वहां बालिकाओं को दिए जाने वाले भोजन आदि के बारे में जानकारी ली। साफ-सफाई पर असंतोष जताते हुए अधीक्षक को हमेशा साफ-सफाई रखने की चेतावनी दी। उन्होंने बालिकाओं को दी जाने वाली सभी सुविधाओं जैसे भोजन, पानी, विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण आदि की जानकारी ली तथा बालिकाओं से बातचीत कर सत्यापन किया। निरीक्षण के दौरान समरसेबल खराब होने पर तत्काल मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक एस आनंद भी उनके साथ थे.

यह भी पढ़े - रोहित पांडेय हत्याकांड : बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो गिरफ्तार

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts