बलिया जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने थाना दिवस पर सुनी लोगों की शिकायतें

On

Ballia News: बलिया जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने सिकंदरपुर थाने में थाना दिवस के मौके पर लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए।  

जिलाधिकारी ने कहा कि सरयू नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए कठौड़ा गांव का निरीक्षण किया एवं गांव के पास स्थित रेगुलेटर की स्थिति का भी जायजा लिया। उन्होंने वहां के उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि बढ़ते जलस्तर को देखते हुए इससे प्रभावित होने वाली आबादी को दूसरी सुरक्षित जगह स्थानांतरित कर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार के जान माल की क्षति न होने पाए, इस बात का ध्यान रखा जाए। 

यह भी पढ़े - बलिया : उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर नहीं थम रही शराब तस्करी

उन्होंने वहां के लोगों को आश्वस्त किया कि शासन स्तर से जितनी मदद हो सकेगी, हम करेंगे। किसी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। आम जनों की समस्या का समाधान करना है शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। निरीक्षण के दौरान एसपी एस आनंद, उपजिलाधिकारी रवि कुमार, क्षेत्राधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts