- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया जिला जज ने किया जेल का औचक निरीक्षण, बंदियों की समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश
बलिया जिला जज ने किया जेल का औचक निरीक्षण, बंदियों की समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश
Ballia News: अपर जिला न्यायाधीश/सचिव सुरेंद्र प्रसाद ने बुधवार को बलिया जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया.
Ballia News: अपर जिला न्यायाधीश/सचिव सुरेंद्र प्रसाद ने बुधवार को बलिया जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने किशोर बैरक सहित सभी बैरकों का निरीक्षण किया और बंदियों से बातचीत की. साथ ही बंदियों की छोटी-छोटी समस्याओं पर ध्यान देते हुए जेलर को उनके समाधान के निर्देश दिए।
इसके साथ ही जिला जेल बलिया में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया के सुरेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में कानूनी साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें बंदियों को कानूनी रूप से जागरूक किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया के अपर जिला न्यायाधीश/सचिव बलिया ने बताया कि जिला जेल बलिया में कानूनी सहायता क्लिनिक स्थापित किया गया है, जिसमें पैरा लीगल वालंटियर नामित हैं जो बंदियों को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करेंगे. इस दौरान राजेंद्र सिंह जेलर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता हंसराज तिवारी, रीना तिवारी उपायुक्त, अमर सिंह उपायुक्त मौजूद रहे.