बलियाः ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे फोरलेन लिंक का निर्माण जल्द होगा शुरू

On

Ballia: बलिया में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे फोरलेन लिंक सड़क के निर्माण का शुभारंभ विश्वकर्मा पूजा के बाद जल्द ही होने वाला है। 309 करोड़ की लागत से बनने वाली इस सड़क का निर्माण 2 साल में पूरा हो जाएगा।

इस सड़क में छोटे बड़े कुल 22 पुल भी बनने वाले हैं। ये सड़क भरौली से करीमुद्दीनपुर के पास उंचाडीह तक बनने वाली है। सड़क बनाने वाली कंपनी ने पांच महीने पहले ही गोविंदपुर भरौली में अपना कैंप कार्यालय और प्लांट लगाना शुरू कर दिया था जो तैयार हो गया है।

यह भी पढ़े - जानिएं कौन हैं IPS विक्रांत वीर, जिन्हें बनाया गया है बलिया का पुलिस कप्तान

बिहार के आरा बक्सर फोरलेन सड़क चालू होने के बाद अक्सर भरौली के बीच गंगा नदी पर बना नया पुल 17 मई को जनता को समर्पित कर दिया गया। इसके बाद अचानक एनएच 31 पर भारी वाहनों की भीड़ बढ़ गई। यह लिंक रोड ग्रीनफील्ड को उंचाहाह में जुड़ेगा। जहां इंटरचेंज मार्ग से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर जाने की भी सुविधा होगी। इसके बाद लखनऊ, दिल्ली, पटना, बलिया, गाजीपुर की दूरी कम समय में तय की जा सकेगी।

भरौली से उंचाडीह तक बनने वाली फोरलेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे लिंक रोड 2 दर्जन से अधिक गांवों से होकर गुजरेगी। ये सड़क जिले के भरौली खास, पिंडारी, बघौना, दुलारपुर के अलावा चांदपुर, उंचाडीह, करीमुद्दीनपुर, नसीनरुप, सुकरौलिया, शाहपुर, वीरवनपुर, हल्दिया, रसूलपुर, प्रातपुर से होकर जाएगी।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts