- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया : कटहर नाला पर होगा पुलिया व एप्रोच रोड का निर्माण, खर्च होंगे 1.16 करोड़
बलिया : कटहर नाला पर होगा पुलिया व एप्रोच रोड का निर्माण, खर्च होंगे 1.16 करोड़
बलिया। गांधी नगर में कथार नाला पर पुलिया व एप्रोच रोड बनाने की कवायद शुरू हो गई है. निर्माण कार्य 1.16 करोड़ की लागत से किया जाएगा।
बलिया। गांधी नगर में कथार नाला पर पुलिया व एप्रोच रोड बनाने की कवायद शुरू हो गई है. निर्माण कार्य 1.16 करोड़ की लागत से किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने इसके निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।
विभाग के अधिकारियों के अनुसार परमंदापुर होते हुए टीडी कॉलेज जाने वाले मार्ग को चित्तू पाण्डेय चौराहा कचहरी मार्ग से पुलिया से जोड़ने की तैयारी की जा रही है. पुलिया व अप्रोच रोड के निर्माण के लिए नौ माह की समय सीमा निर्धारित की गई है। निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
बता दें कि अब शहर से गुजरने वाले कथार नाला के दोनों किनारों पर घनी आबादी हो गई है। अब इस आबादी को सुविधाएं देने की कवायद तेज हो गई है। शहर के गांधीनगर से सटे कथार नाला का बहाव है। इस क्षेत्र में रेलमार्ग के लिए कथार नाला पर एक पुल है, जिसका उपयोग आबादी के लोग कभी-कभी आने-जाने के लिए करते हैं। इससे खतरा है।
अब कथार नाला पर पुलिया व एप्रोच बनने से चित्तू पाण्डेय चौराहा-कचहरी मार्ग से परमंदापुर होते हुए टीडी कॉलेज, विकास भवन, कृषि भवन आदि जाने में काफी आसानी होगी. यह मार्ग बायपास का भी काम करेगा। क्योंकि रोजाना कोर्ट रोड पर जाम लगता है।
लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता सीपी गुप्ता का कहना है कि गांधीनगर में पुलिया व अप्रोच रोड निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जल्द ही कार्यकारिणी का चयन कर लिया जाएगा।