बलियाः नौकरी दिलाने के नाम पर पान विक्रेता से ठगे 5 लाख, आरोपी पर केस दर्ज

On

Ballia News: बलिया के शिक्षा विभाग में बड़े बाबू के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है।

Ballia News: बलिया के शिक्षा विभाग में बड़े बाबू के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक चितबड़ागांव निवासी राकेश चौरसिया की भरौली तिराहे पर पान की दुकान है। उसने आरोप लगाया है कि एक वर्ष पूर्व चौकियामोड़ निवासी अफताब खुद को शिक्षा विभाग में अधिकारी होने की बात कह कर मुझे और दो अन्य भाइयों को प्रधान लिपिक के पद पर नौकरी लगाने के नाम 10 लाख रुपये की मांग की।

यह भी पढ़े - बलिया : ARTO ऑफिस पर CDO का छापा, मची भगदड़ ; 4 कर्मचारी समेत 6 पुलिस के हवाले

मैंने कई किस्तों में 5 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद आफताब ने कुछ दिनों बाद राकेश को एक नियुक्ति पत्र दिया। राकेश नियुक्ति पत्र लेकर बीएसए कार्यालय पहुंचा तो वहां तैनात कर्मचारियों ने नियुक्ति पत्र को फर्जी बताया। ठगी की बात पता चलने पर राकेश ने आफताब से पांच लाख रुपए वापस मांगने लगा तो उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया।

राकेश जब आफताब के घर पहुंचा तो उसने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद राकेश ने पुलिस अधीक्षक एस आनंद से शिकायत की। थाना प्रभारी राजीव मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts